विज्ञापन

Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल के चपेट में आकर जवान घायल, सर्चिंग पर निकली थी टीम

Bijapur Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में रविवार को धमाका हो गया. इस धमाके में एक जवान घायल हो गए. जवान सर्च ऑपरेशन पर निकले थे, इसी दौरान धमाका हो गया. जवान का इलाज चल रहा है.

Naxal Attack: बीजापुर में नक्सलियों के लगाए स्पाइक होल के चपेट में आकर जवान घायल, सर्चिंग पर निकली थी टीम

Naxal Attack in Bijapur: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर (Bijapur) में नक्सलियों (Naxalite) के लगाए स्पाइक होल के चपेट में आकर एक जवान घायल हो गए. हादसा उस वक्त हुआ जब दंतेवाड़ा और बीजापुर जवान की संयुक्त टीम सर्चिंग अभियान के दौरान कार्रवाई कर रही थी. घायल जवान आशीष नाग हैं और ये दंतेवाड़ा DRG में पदस्थ हैं. 

सर्चिंग पर निकली थी टीम

दरअसल, ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के लगाए स्पाइक की चपेट में आकर एक जवान घायल हो गए. घटना के बाद घायल जवान को इलाज के जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां जवान का उपचार जारी है. यह घटना बासागुड़ा थानाक्षेत्र के पुन्नूर में हुई है. 

खूंखार नक्सली हिड़मा को लगा बड़ा झटका

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एंटी नक्सल ऑपरेशन ते तहत माओवादियों के PLGA बटालियन नंबर 1 के कोर एरिया "वाटेवागु" में जवानों ने एक और कैंप स्थापित किया है, जिससे खूंखार नक्सली हिड़मा को बड़ा झटका लगा है., क्योंकि नक्सल लीडर हिड़मा इसी इलाके में सक्रिय रहता है. ये कैंप  छत्तीसगढ़ सरकार के "नियद नेल्ला नार" योजना के तहत स्थापित किया गया है. बता दें कि बीते एक माह में बीजापुर सुकमा के सीमावर्ती इलाके में पांच से अधिक कैंप खोले गए हैं. 

बीजापुर से 8 नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार

इधर, सुरक्षाबलों के बड़ी कार्रवाई करते हुए बीजापुर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 8 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही विस्फोटक और नक्सली साहित्य भी बरामद किया गया है. दरअसल, बासागुड़ा थाना के सारकेगुड़ा-राजपेंटा जाने वाली सड़क पर संदिग्ध लोग जवानों को देखकर भागने लगे. जिसके बाद जवानों ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम नागेश बोड़डूगुल्ला, मासा हेमला, सन्नू ओयाम व लेमाम छोटू बताया था.

विस्फोटक सामान बरामद

पुलिस ने इन नक्सलियों के कब्जे से 1 कुकर बम, 1 टिफिन बम, कॉर्डेक्स वायर, बिजली का तार, बैटरी, दवाएं और नक्सली साहित्य बरामद किया था.

इसके अलावा डीआरजी और नैमेड थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मुसालूर के जंगल से 4 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन नक्सलियों में मोसला आरपीसी जनताना सरकार सदस्य शंकर पुनेम, बदरू अवलम उर्फ बोड्डा, दुरधा आरपीसी मिलिशिया प्लाटून ए सेक्शन कमांडर सन्नू पोयाम उर्फ संदीप और दुरधा आरपीसी जनमिलिशिया सदस्य कमलू हेमला शामिल हैं.  

ये भी पढ़े: Khargone: पंजाब से हथियार खरीदने MP आए 2 स्मगलर, 11 पिस्टल के साथ एक गिरफ्तार

ये भी पढ़ेMP के दो भाईयों ने लगाया गजब का दिमाग! अब सब्जी की खेती से हो रही करोड़ों की कमा
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close