Big Impact NDTV News: छत्तीसगढ़ में एनडीटीवी की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. यहां नारायणपुर एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में अव्यवस्था मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए स्कूल के पूर्व अधीक्षक सस्पेंड को सस्पेंड कर दिया है.
ये है मामला
दरअसल धुर नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर के एकलव्य आदर्श विद्यालय में अव्यवस्था का आलम था. यहां रहकर पढ़ाई करने वाले बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ था. एनडीटीवी ने इस मामले को प्रमुखता से दिखाया था. एनडीटीवी की खबर के बाद प्रशासनं हरकत में आया.
प्रशासन ने पूरे मामले की जांच कराई. इसके लिए एक जांच कमेटी का गठन किया गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर ने पूर्व अधीक्षक पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सस्पेंड कर दिया है.
ये भी पढ़ें
हुआ था जांच टीम का गठन
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर के छोटे डोंगर में चलने वाले एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के हॉस्टल में अव्यवस्था का आलम है। शौचालय में खटिया और मेज लकगे हुए हैं जहां बच्चे सोने को मजबूर हैं. इसके अलावा भी यहां ढेरों अनियमितताएं थीं. मामले की जांच कराई गई और फिर अब कलेक्टर ने कार्रवाई करते हुए पूर्व अधीक्षक रामकीर्तन मरकाम को सस्पेंड कर दिया है. प्रदेश के नक्स इलाकों में संचालित आवासीय संस्थाओं में ऐसी अनियमितताएं अक्सर सामने आती हैं.