विज्ञापन
This Article is From Aug 06, 2024

Nagarnar Steel Plant Accident: नगरनार स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 लोग झुलसे

Nagarnar Steel Plant Accident: नगरनार स्टील प्लांट में बड़ा हादसा हो गया है. टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है. इस हादसे में ब्रेकर मेंटेनेंस का काम कर रहे 4 लोग झुलस गए हैं.

Nagarnar Steel Plant Accident: नगरनार स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 4 लोग झुलसे

Nagarnar Steel Plant  Fire Broke Out: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर (Jagdalpur) के नगरनार स्टील प्लांट में बड़ा हादसा (Nagarnar Steel Plant Accident) हो गया है. यहां टनल फर्नेस में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. इस हादसे में 4 लोग झुलस गए, जिसमें से दो की हालत गंभीर है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि प्‍लांट में कर्मचारी जिस समय ब्रेकर मेंटेनेंस का काम कर रहे थे, उसी समय ये हादसा हुआ है.

ब्रेकर मेंटेनेंस के दौरान हादसा

दरअसल, जगदलपुर के नगरनार स्टील प्लांट में ब्रेकर मेंटेनेंस के दौरान विस्‍फोट हो गया. विस्‍फोट इतनी तेज थी कि इस हादसे में 4 लोग झुलस गए. वहीं झुलसे हुए लोगों में से दो कर्मचारियों की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल इन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. 

ये भी पढ़े: Indore: श्री युगपुरुष धाम बाल आश्रम की एक और बालिका की गई जान, अब तक कुल 11 मासूमों ने तोड़ा दम


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close