विज्ञापन

CG: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया 8 जनवरी को, तीसरी बार जारी हुई सूचना

Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया 8 जनवरी को पूरी की जाएगी. इसके लिए तीसरी बार सूचना जारी हुई है.

CG: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया 8 जनवरी को, तीसरी बार जारी हुई सूचना

CG Panchayat Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Chhattisgarh Panchayat Chunav 2025) की तैयारियां जोरों से चल रही है. इस बीच बिलासपुर जिले के ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और अध्यक्ष पदों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की तारीखों का ऐलान हो गया है. आरक्षण की प्रक्रिया (Reservation process) 8 जनवरी को पूरी की जाएगी. कलेक्टर ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसके लिए तीसरी बार सूचना जारी हुई है. 

आरक्षण ग्राम पंचायत के पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य और अध्यक्ष पदों के लिए किया जाएगा.

बिलासपुर में इस दिन होगी आरक्षण प्रक्रिया

हालांकि इससे पहले दो बार आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित हुई थी. जारी अधिसूचना के मुताबिक, सुबह 10:30 बजे जनपद पंचायतों में सरपंच, सदस्य और पंच का आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होगी. वहीं दोपहर 12 बजे जिला कार्यालय में जिला पंचायत का आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके अलावा आरक्षण में SC, ST, OBC और महिलाओं के लिए पद आरक्षित होंगे. 

बैलेट पेपर से होंगे पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव

बता दें कि सरकार इस बार पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव को एक साथ कराने की तैयारी कर रही है. इस बार दोनों इलेक्शन बैलेट पेपर से होंगे. 

छत्तीसगढ़ में कितनी हैं पंचायतें 

छत्तीसगढ़ में 27 जिला पंचायतें, 146 जनपद पंचायतें, 11664 ग्राम पंचायतें, 14 नगर निगम, 52 नगर पालिका परिषद और 123 नगर पंचायतें हैं. 

ये भी पढ़े: पीथमपुर में नहीं जलाया जाएगा जहरीला कचरा ! विरोध के बाद आगे की प्रक्रिया पर रोक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close