विज्ञापन

School Timing Change: कड़ाके की ठंड! MCB में अब नए समय पर खुलेंगे स्कूल, देखें डिटेल 

CG School Timing:  छत्तीसगढ़ के  मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में स्कूलों के खुलने के समय में बदलाव किया गया है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने ये फैसला लिया है. 

School Timing Change: कड़ाके की ठंड! MCB में अब नए समय पर खुलेंगे स्कूल, देखें डिटेल 

Chhattisgarh School Timing Change: छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो गई है, खासकर पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है.अब दिसंबर महीने में पारा और भी गिरेगा। ऐसे में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शिक्षा विभाग ने स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया है, अब दो महीने तक नए समय पर स्कूल खुलेंगे। 

ये है नया समय

मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में कड़ाके की ठंड का असर अब छोटे बच्चों पर पड़ने लगा है. सुबह स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) अजय मिश्रा ने स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है.

जिले के दो पालियों में संचालित स्कूल सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 12:45 बजे से शाम 4:15 बजे तक चलेंगे. वहीं, एक पाली में संचालित स्कूलों की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक आयोजित होंगी.

डीईओ ने  जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) और स्कूल प्राचार्यों को आदेश की प्रति भेज दी है. साथ ही इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है.

डीईओ अजय मिश्रा ने बताया कि यह आदेश 27 नवंबर से लागू होकर 31 जनवरी 2025 तक प्रभावी रहेगा. यह बदलाव शासकीय,अशासकीय और अनुदान प्राप्त सभी स्कूलों में लागू होगा.

ये भी पढ़ें Ground Report: MP में कितने भिखारी? 12वीं पास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट तक, हर कोई मांग रहा भीख!

ठंड से बचाव के लिए फैसला

जिले में कड़ाके की ठंड और बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है. सोमवार से शनिवार तक स्कूलों का संचालन नए समयानुसार किया जाएगा. इस बदलाव का उद्देश्य ठंड के कारण बच्चों को हो रही असुविधा को कम करना है.

ये भी पढ़ेंCG: नाबालिग से गैंगरेप! डिप्टी रेंजर सहित तीन शिक्षकों पर गिरी निलंबन की गाज, जानें क्या है पूरा मामला 


 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close