
Mallikarjun Kharge in Chhattisgarh: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में उनकी पार्टी के उम्मीदवार भाजपा (BJP) के तीन उम्मीदवार ईडी (ED), सीबीआई (CBI) और इनकम टैक्स (Income Tax) विभाग से चुनाव लड़ रहे हैं. खरगे ने छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'भाजपा के दिमाग में है कि उसने हिंदुओं का ठेका लेकर रखा हुआ है. लेकिन क्या हम हिंदू (Hindu) नहीं हैं? मेरा नाम मल्लिकार्जुन है जिसका मतलब शिव होता है.'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'पांच राज्यों में विधानसभा का चुनाव चल रहा है. हमारी पार्टी के नेता पार्टी का प्रचार कर रहे हैं. वे लोग (भाजपा वाले) ईडी और इनकम टैक्स विभाग के माध्यम से हमारे प्रत्याशियों और उनके रिश्तेदारों पर हमला कर रहे हैं.' खरगे ने कहा, 'मैं कह रहा हूं इस चुनाव में एक विधानसभा क्षेत्र से हमारा एक उम्मीदवार चुनाव लड़ रहा है, लेकिन भाजपा वालों ने हमारे एक उम्मीदवार के मुकाबले तीन-तीन उम्मीदवारों को खड़ा किया है. आप पूछेंगे कि वे कौन हैं, तो एक ईडी, दूसरा इनकम टैक्स और तीसरा सीबीआई है.' इस दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा, पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष दीपक बैज, कांग्रेस प्रत्याशी और अन्य कार्यकर्ता मौजूद भी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh News: भूमि पूजन के बाद भी आगे नहीं बढ़ा पुल निर्माण का काम, परेशान लोगों ने कर दी ये मांग
'क्या हम हिंदू नहीं हैं?'
खरगे ने आरोप लगाया, 'हमारे उम्मीदवारों, उनके रिश्तेदारों, उनके दोस्तों और पार्टी के लोगों के घरों पर ये लोग (भाजपा वाले) हमला करते हैं, उनको हतोत्साहित करने का प्रयास करते हैं. वे यह कोशिश करते हैं कि लोग डरें और कांग्रेस को वोट न दें. लेकिन छत्तीसगढ़ के लोग डरने वाले नहीं हैं.' उन्होंने इस दौरान कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले दिनों यहां आए थे तब उन्होंने कहा था कि यहां त्योहार मनाना मुश्किल है. कौन सा त्यौहार मनाना मुश्किल है. वह लोगों को भड़काने के लिए ऐसा कह रहे थे. उनके दिमाग में है कि मेरी पार्टी हिंदुओं की है. वह (हिंदुओं का) ठेका लेकर बैठे हैं? क्या हम हिंदू नहीं हैं?'
'मेरे नाम का मतलब है शिव'
उन्होंने कहा,
खरगे ने कहा, 'यह सिर्फ एक विधानसभा चुनाव नहीं है, यह चुनाव देश का भविष्य बदलने वाला चुनाव है. यह बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भाजपा सरकार, मोदी जी, और आरएसएस देश में संविधान बदलना चाहते हैं. गरीबों को जो हक मिल रहा है, वंचित लोगों को जो संविधान से फायदा मिल रहा है उसे वह रोकना चाह रहे हैं. उनको रोकने के लिए यह जरूरी है कि कांग्रेस पार्टी पांच राज्यों में जीते.'
यह भी पढ़ें : CG Election : किस्त के अभाव में खंडहर हो रहे हैं पीएम आवास, बीजेपी प्रत्याशी के निशाने पर कांग्रेस सरकार
उन्होंने दावा किया कि वह (पीएम मोदी) गरीबों के लिए लड़ने वाले लोगों को सत्ता से दूर रखने के लिए केंद्र सरकार की एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर वोटों के लिए समाज को तोड़ने और धर्मों को आपस में लड़ाने का भी आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान की घोषणा की गई है. मंगलवार को 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान समाप्त हुआ. अन्य 70 सीट पर 17 नवंबर को मतदान होगा.
देश में नफरत फैलाना चाहती है BJP
जनता को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "मोदी जी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ में त्योहार मनाना मुश्किल है, कौन सा त्योहार मनाना मुश्किल है? ये भड़काने के लिए वह जान बूझकर करते हैं." उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधने हुए कहा कि वह कहते हैं कि भाजपा हिंदुओं की पार्टी है. क्या हम हिंदू नहीं है, बार-बार ऐसा कहकर वह देश में नफरत का वातावरण पैदा कर रहे हैं. राहुल गांधी ने दक्षिण से उत्तर भारत तक 4 हजार 500 किमी भारत जोड़ो यात्रा की, लेकिन मोदी अपनी शान बताना चाहते हैं.