विज्ञापन

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ! सुकमा में 19 गिरफ्तार, कई वारदातों में थे शामिल

Chhattisgarh Samachar : ये नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे और इसी मकसद से विस्फोटक सामग्री को इकट्ठा कर रहे थे. इन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये के इनाम का भी ऐलान था.

नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ! सुकमा में 19 गिरफ्तार, कई वारदातों में थे शामिल
नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई ! सुकमा में 19 गिरफ्तार, कई वारदातों में थे शामिल

CG Anti Naxal Operation: छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ जारी अभियान में मंगलवार को सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी सफलता लगी. छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 19 नक्सली गिरफ्तार किए हैं. ये सभी नक्सली पिछले 8-10 सालों से इस क्षेत्र में सक्रिय थे और अलग-अलग आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहे हैं. इस गिरफ्तारी के बाद से क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर लगाम लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक, थाना भेज्जी में पुलिस ने दो आम नागरिकों की हत्या के मामले में संलिप्त पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इन नक्सलियों पर बिजली कर्मचारी और एक अन्य ग्रामीण की हत्या का आरोप था. पुलिस के अनुसार, ये सभी नक्सली अलग-अलग घटनाओं में शामिल रहे हैं और लंबे समय से पुलिस के निशाने पर थे. गिरफ्तार 19 नक्सलियों में से 3 नक्सली पर 1-1 लाख रुपए इनाम घोषित था.

भेज्जी क्षेत्र में पांच नक्सली गिरफ्तार

  • वंजाम आयता (34)
  • पोड़ियाम कोसा (35)
  • सोड़ी आयता (40)
  • सोड़ी हड़मा (38)
  • पोड़ियाम पोज्जा (28)

जगरगुण्डा से 14 नक्सली किए गए गिरफ्तार

इधर, थाना जगरगुण्डा क्षेत्र में पुलिस ने एक अन्य कार्रवाई के तहत 14 नक्सलियों को गिरफ्तार किया. इन नक्सलियों के पास से विस्फोटक सामग्री, जिलेटिन रॉड, डेटोनेटर और अन्य उपकरण बरामद किए गए. ये नक्सली सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की योजना बना रहे थे और इसी मकसद से विस्फोटक सामग्री को इकट्ठा कर रहे थे. इन नक्सलियों पर एक-एक लाख रुपये के इनाम का भी ऐलान था. गिरफ्तार नक्सलियों के नाम और उम्र इस प्रकार हैं:

  • बारसे हड़मा (25) - मिलिशिया कमांडर
  • बारसे हिंगा (28)
  • हेमला मंगडू (38)
  • बारसे नागेश (20) - CNM कमांडर
  • बारसे जोगा (20)
  • मड़कम राकेश (19)
  • हेमला जीतू (18) - CNM कमांडर
  • बारसे मंगडू (38)
  • बारसे हिंगा (23)
  • माड़वी हड़मा (40)
  • मड़कम आयतू (36)
  • मड़कम हिंगा (20)
  • माड़वी नंदा (22)
  • बारसे देवा (20)

ये भी पढ़ें : 

जिस खूंखार नक्सली पर एक करोड़ का इनाम ! उसी के गांव में पहुंचे डिप्टी CM

पुलिस बल ने लिया जॉइंट एक्शन

इस अभियान में थाना भेज्जी, जगरगुण्डा पुलिस बल, DRG, CRPF की 219 और 150 बटालियनों और कोबरा की 201 बटालियन ने मिलकर इस ऑपरेशन में भूमिका निभाई. वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ये अभियान चलाया गया. जहां पुलिस ने क्षेत्र में नक्सलियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी और समय पर कार्रवाई करते हुए इन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. गिरफ्तार किए गए सभी नक्सलियों को अदालत में पेश किया गया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें : 

घर वापस आईये ! छत्तीसगढ़ के 'माड़वी हिड़मा' समेत 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close