विज्ञापन

Mahtari Vandana Yojana से जुड़ेंगी नियद नेल्ला नार गांवों की महिलाएं, शुरू हो गया आवेदन, जानें - क्या है नियम

Mahtari Vandana Yojana Abhiyan: महतारी वंदन योजना के लिए पात्र महिलाओं को लाभ दिलाने बीजापुर जिले में विशेष अभियान चलेगा. 15 से 31 अगस्त तक आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Mahtari Vandana Yojana से जुड़ेंगी नियद नेल्ला नार गांवों की महिलाएं, शुरू हो गया आवेदन, जानें - क्या है नियम
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन शुरू

Bilaspur News in Hindi: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सीएम विष्णुदेव साय (Vishnu Dev Sai) सरकार द्वारा प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महतारी वंदन जैसी महत्वाकांक्षी योजना (Mahtari Vandana Yojana) चलाई जा रही है. राज्य सरकार इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की अधिक से अधिक पात्र महिलाओं को लाभ दिलाना चाहती है. इसी क्रम में बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में विशेष अभियान की शुरूआत की जा रही है, जिसमें नियद नेल्ला नार योजनांतर्गत आने वाले गांवों में महतारी वंदन योजना के लाभ से वंचित पात्र महिलाओं से आवेदन लिए जाएंगे. 15 से 31 अगस्त तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से यह आवेदन स्वीकृत होंगे. चरणबद्ध सत्यापन के बाद पात्र महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा.

नियद नेल्लानार क्षेत्र की महिलाओं के लिए अभियान

गौरतलब है कि बस्तर संभाग के नियद नेल्लानार क्षेत्र में मार्च 2024 से संचालित इस योजना में कुछ पात्र महिला हितग्राही आवेदन नहीं कर पाने के कारण वंचित रह गई थीं. अब इन हितग्राहियों के लिए पुनः आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है, ताकि वे भी योजना के तहत मिलने वाले लाभ का लाभान्वित हो सकें. जिला प्रशासन बीजापुर की ओर से की जा रही पहल में नियद नेल्ला नार क्षेत्र के अंतर्गत संचालित 53 शिविरों से जुड़ी महिलाओं को इसका लाभ मिल सकेगा.

क्या है महतारी वंदन योजना में आवेदन का नियम?

511 आंगनबाड़ी केंद्रों और गांवों के पात्र हितग्राहियों से आवेदन आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से 15 से 31 अगस्त 2025 तक प्राप्त किए जाएंगे. इसके बाद, 1 से 4 सितम्बर 2025 तक प्राप्त आवेदनों का संबंधित सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा वेरिफिकेशन किया जाएगा. वहीं, 5 सितम्बर 2025 को सेक्टर पर्यवेक्षक द्वारा सूची एवं आवेदन पत्र परियोजना कार्यालय में प्रस्तुत किया जाएगा. 6 से 8 सितम्बर 2025 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों का परीक्षण एवं सत्यापन की प्रक्रिया होगी. 9 सितम्बर 2025 को परियोजना अधिकारी द्वारा सूची एवं आवेदन पत्र जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल विकास विभाग) को प्रस्तुत किया जाएगा. फिर 10 से 12 सितम्बर 2025 तक जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा परीक्षण एवं सत्यापन करेंगे. वहीं 15 सितम्बर 2025 को जिला कलेक्टर की अनुमोदन उपरांत सूची एवं आवेदन पत्र संचालनालय को प्रेषित किए जाएंगे. अंत में 16 से 25 सितम्बर 2025 तक संचालनालय द्वारा प्राप्त आवेदन पत्रों का वेब पोर्टल में अपलोड करने की प्रक्रिया होगी.

ये भी पढ़ें :- Vibhajan Vibhishika Diwas: भारत का विभाजन इतिहास की एक गहरी पीड़ा, राय में बोले CM साय

जिला प्रशासन की अपील

इस संबंध में जिला प्रशासन ने सभी पात्र हितग्राहियों से अपील की है कि वे तय तिथि में जरूरी दस्तावेजों के साथ नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में अपना आवेदन अवश्य जमा करें. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवसर केवल छूटे हुए पात्र हितग्राहियों के लिए है और समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- छत्तीसगढ़ में बड़ा पुलिस फेरबदल, 11 DSP स्तर के अधिकारियों का हुआ तबादला, जानें - किसकी कहां हुई पोस्टिंग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close