विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2024

महतारी वंदन योजना: कांकेर की महिलाएं भगवान को अर्पित कर रही हैं पहली किस्त, जानिए इस पैसे का क्या होगा?

महिलाएं बताती है कि उनके गांव में 200 से अधिक महिलाएं है. साथ ही अन्य गांव के लोग भी जुड़ने को तैयार हैं. सभी महिलाएं इस योजना से मिलने वाली राशि की पहली किस्त भगवान को समर्पित कर रही हैं. इस पैसे से वह गांव में शिव महापुराण कराने वाली है. शिव महापुराण का आयोजन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच 5 दिनों तक किया जाएगा. कथा का वाचन नरहरपुर के पंडित लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला द्वारा किया जाएगा.

महतारी वंदन योजना: कांकेर की महिलाएं भगवान को अर्पित कर रही हैं पहली किस्त, जानिए इस पैसे का क्या होगा?

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार (BJP Government) ने मोदी की गारंटी (Modi's Guarantee) के तहत महिलाएं से किये गए वादों को पूरा कर रही है. सरकार बनने के बाद महतारी वंदन योजना (Mahtari Vandan Yojana) के तहत महिलाओं के खाते में 1000 रुपये की पहली किस्त भेज दी गई है. लेकिन कांकेर की महिलाएं पहली किस्त की राशि को भगवान को समर्पित कर रही हैं. यहां की महिलाएं जुटाए गए इस पैसों से शिव महापुराण (Shiv Mahapuran) कराने का निर्णय लिया है और इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.

Mahtari Vandan Yojana: इन महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की पहल किस्त भगवान को अर्पित की है

Mahtari Vandan Yojana: इन महिलाओं ने महतारी वंदन योजना की पहल किस्त भगवान को अर्पित की है

कहां का है मामला?

जिला मुख्यालय कांकेर से भनपुरी गांव की दूरी लगभग 35 से 40 किलोमीटर है. इस गांव के अधिकार लोग कृषि कार्य पर निर्भर है. यहां आए दिन पूजा-पाठ एवं भक्ति भाव के कार्य होते रहते हैं. गांव में भगवान हनुमान (Lord Hanuman) का भव्य मंदिर (Hanuman Mandir) सहित अन्य देवी देवताओं के मंदिर भी स्थापित हैं.

गांव की महिला सुनीता ठाकुर, राधा यादव, द्रौपती सिन्हा बताती हैं कि सरकार ने जब महिलाओ को 1000 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही तो महिलाओं ने निर्णय किया कि इस पैसे का उपयोग अपने निजी खर्च में नहीं करेंगी, बल्कि भगवान को समर्पित करेंगी. महिलाएं एकत्रित हुईं और उन्होंने शिव महापुराण के आयोजन का निर्णय लिया. जैसे ही महिलाओ के खाते में पैसे आये सभी ने अपने पैसे भगवान को समर्पित कर शिव महापुराण की तैयारी शुरू कर दी है.

200 से अधिक महिलाएं हैं शामिल

महिलाएं बताती है कि उनके गांव में 200 से अधिक महिलाएं है. साथ ही अन्य गांव के लोग भी जुड़ने को तैयार हैं. सभी महिलाएं इस योजना से मिलने वाली राशि की पहली किस्त भगवान को समर्पित कर रही हैं. इस पैसे से वह गांव में शिव महापुराण कराने वाली है. शिव महापुराण का आयोजन 19 अप्रैल से 25 अप्रैल के बीच 5 दिनों तक किया जाएगा. कथा का वाचन नरहरपुर के पंडित लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला द्वारा किया जाएगा.

पंडित लक्ष्मण प्रसाद शुक्ला का कहना है कि महिलाओं का यह प्रयास सराहनीय है. धार्मिक कार्यो के लिए उनका स्वयं आगे आना प्रशसनीय है.

इस योजना में महिलाओं को 12 हजार रुपये सालाना मिलेगा 

सत्ता में काबिज होने से पहले ही भरतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ में वादा किया था कि वे सरकार में आने के बाद महिलाओं को सालाना 12 हजार रुपये देंगे. वहीं सरकार बनने के बाद बीजेपी सरकार ने मोदी को गारंटी को पूरा करते हुए 10 मार्च रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की वर्चुअल मौजूदगी में कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त की राशि 1000 रुपये उनके बैंक अकाउंट में सीधे भेज दी. महिलाओं के खाते में राशि पहुंचते ही सभी खुश नजर आ रही हैं.

यह भी पढ़ें : सावधान! कहीं आप जहर तो नहीं पी रहे हैं? क्योंकि इस नदी के किनारे फेंका जा रहा है बायो मेडिकल कचरा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close