
Mahasamund Murder Case: छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से बीती रात सामने आए एक सड़क हादसे ने अब हत्या के सनसनीखेज मामले का रूप ले लिया है. नेशनल हाईवे-353 पर साराडीह मोड़ के पास हुई टाटा सफारी और स्कूटी की टक्कर में महासमुंद जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति जितेन्द्र चन्द्राकर (Jitendra Chandrakar) की मौत के मामले में पुलिस जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. जांच में पता चला है कि यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं थी, बल्कि रंजिश के चलते की गई जानबूझकर की गई टक्कर थी.
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि साराडीह मोड़ के पास एक टाटा सफारी ने स्कूटी सवारों को जोरदार टक्कर मार दी है. हादसे में स्कूटी पर सवार महासमुंद जनपद पंचायत की उपाध्यक्ष के पति जितेन्द्र चन्द्राकर (46 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथी अशोक साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान अशोक साहू ने भी दम तोड़ दिया.
स्कूटी को सफारी से मारी टक्कर
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि मृतक जितेन्द्र चन्द्राकर और अमन अग्रवाल के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी. इसी द्वेष के चलते अमन ने योजनाबद्ध तरीके से स्कूटी को अपनी सफारी से टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस ने मौके से वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या का केस दर्ज किया गया है.
वर्तमान में पुलिस घटना से जुड़े सभी तकनीकी और भौतिक साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. साथ ही, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर आगे की जांच जारी है. इस खुलासे के बाद पूरे महासमुंद जिले में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने आरोपित को कड़ी सजा देने की मांग की है.
यह भी पढ़ें- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: नौ बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा