Naxalite Encounter: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर, शव बरामद

Abujhmad  Naxalite Encounter: महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में जवानों ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Abujhmad  Naxalite Encounter: नारायणपुर के अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. इस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर हो गए, जिसका शव बरामद कर लिया गया. इसके अलावा हथियार भी बरामद किए गए हैं. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी. इसकी पुष्टि पुलिस अधीक्षक रोबिनस गुड़िया ने की.

अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में मुठभेड़

दरअसल, नारायणपुर के जंगलो में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं. जवान अंदरूनी इलाकों में पहुंच कर नक्सलियों से लोहा ले रहे हैं. इसी बीच नारायणपुर के अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी, जिसके बाद ऑपरेशन लॉच किया गया.

दोनों माओवादी कैडरों के शवों की शिनाख्त से संबंधित कार्रवाई जारी है. मुठभेड़ स्थल से AK-47 रायफल सहित अन्य हथियार और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री और दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की गई.

एक नक्सली ढेर

डीआरजी और बीएसएफ जवानों की संयुक्त टीम इस इलाके में पहुंची. इस दौरान नक्सलियों और जवानों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. फिलहाल सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर लगातार मुठभेड़ जारी है.

हथियार भी बरामद

इस मुठभेड़ में जवानों ने एक पुरुष नक्सली को मार गिराया. मारे गए नक्सली का शव फिलहाल बरामद कर लिया गया है. मौके से एक हथियार भी बरामद किया है. 

Advertisement

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंतर्गत अबूझमाड़ क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक नक्सली को मार गिराया. उन्होंने बताया कि अबूझमाड़ के महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था.

सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ जारी

अधिकारियों ने बताया कि दल जब क्षेत्र में पहुंचा तो नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी के दौरान एक नक्सली का शव और हथियार बरामद किया है. क्षेत्र में गोलीबारी जारी है. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में तलाश अभियान अब भी जारी है. अभियान पूर्ण होने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी. 

Advertisement

इस साल छत्तीसगढ़ में मारे गए 248 नक्सली

बता दें कि इस साल छत्तीसगढ़ में मुठभेड़ की अलग-अलग घटनाओं में अब तक 248 नक्सली मारे गए हैं. इनमें से 219 बस्तर संभाग (जिसमें नारायणपुर समेत सात जिले शामिल हैं) में मारे गए, जबकि 27 अन्य रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए. दुर्ग संभाग के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में दो अन्य नक्सली मारे गए. राज्य के गरियाबंद जिले में 11 सितंबर को एक मुठभेड़ में प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के केंद्रीय समिति सदस्य (सीसीएम) मोडेम बालकृष्ण समेत 10 नक्सली मारे गए थे.

ये भी पढ़े: Sanchi Dairy Price Cuts: मध्य प्रदेश में कम हो गए सांची ब्रांड के पनीर-घी-मक्खन के दाम, नई दरें लागू, देखिए पूरी लिस्ट

Advertisement

ये भी पढ़े: Baba Mahakal Darshan: बाबा महाकाल को मोगरे-गुलाब से किया गया श्रृंगार, देवी स्वरुप में दिए दर्शन, श्रद्धालु हुए मंत्र मुग्ध 

ये भी पढ़े: 'पन्ना की तमन्ना है कि हीरा मुझे मिल जाए...' मात्र 200 रुपये में गरीब महिला बनीं करोड़पति, 8 हीरे लगे हाथ

Topics mentioned in this article