मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में ठंड का असर बढ़ रहा है. दोनों राज्यों में कुछ जगह पर तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से के आसपास पहुंच चुका है. छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में पिछले तीन दिन से रात का तापमान 5 डिग्री के आसपास बना हुआ है. वहीं मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल (Gwalior-Chambal) क्षेत्र में न्यूनतम तापमान में तेजी से गिरावट हो रही है. ग्वालियर में न्यूनतम तापमान गिरकर 5.7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. एमपी के 23 शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे लुढ़का. बुधवार को बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, उज्जैन, दतिया, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जिले में कोल्ड डे रहा. जबलपुर का मौसम आज सामान्य के मुकाबले 2 डिग्री कम रह, रात का तापमान 7 से 9 डिग्री और दिन का तापमान 11 डिग्री है. सुबह कोहरे का प्रकोप थोड़ा काम था, लेकिन सर्द हवाएं चल रही हैं. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि तापमान में गिरावट का यह सिलसिला आगे भी बना रहेगा.
यह भी पढ़ें : Weather News : उत्तर भारत की बर्फीली हवाओं से प्रदेश में बढ़ी ठंड, बादल और बूंदाबादी के भी आसार
सीएम मोहन यादव आज जाएंगे दिल्ली
मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र का आज आख़िरी दिन है. सुबह 11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही. आज सदन की कार्यवाही हंगामेदार हो सकती है. इसके साथ ही सदन में राज्यपाल के अभिभाषण को लेकर चर्चा होगी, चर्चा के दौरान विपक्ष कर सकता है हंगामा. कल अभिभाषण के दौरान विपक्षी विधायक लगातार रोक-टोक कर रहे थे. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज दिल्ली जाएंगे, दिल्ली में सांसदों के साथ रात्रि भोज करेंगे. सीएम केंद्रीय नेताओं से मुलाकात भी करेंगे. इसके अलावा मंत्रिमंडल और लोकसभा की तैयारी को लेकर होगी चर्चा. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी दिल्ली जाएंगे.
छत्तीसगढ़ में शुक्रवार को मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है. जिसमें बीजेपी के 9 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इस विधायकों में बृजमोहन अग्रवाल, राम विचार नेताम, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, लखन लाल देवांगन, श्याम बिहारी जयसवाल, ओपी चौधरी, लक्ष्मी राजवाड़े और टंकराम वर्मा शामिल हैं. इन मंत्रियों के नाम का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम कल दोपहर 11:45 बजे राजभवन में आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही सीएम साय ने बताया कि मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद जल्द ही विभागों का बंटवारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इन 9 मंत्रियों के अलावा एक और मंत्री को भविष्य में जल्द ही शपथ दिलाई जाएगी.
देश में कोरोना के नए वैरिएंट के मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. इंदौर में बुधवार को दो कोरोना केस सामने आने के बाद प्रदेश में कोविड टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. जिसके बाद गुरुवार को राजधानी भोपाल में 12 लोगों का कोविड टेस्ट किया गया. अच्छी बात यह रही कि सभी लोग निगेटिव पाए गए हैं.
मध्य प्रदेश में नए सरकार के गठन के बाद अधिकारियों के तबादले जारी हैं. जनसंपर्क आयुक्त पद से मनीष सिंह को हटाने के बाद अब नीरज वशिष्ठ को सीएम के उप सचिव पद से हटाया गया है. बता दें कि दोनों अधिकारी पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के करीबी थे. इन दोनों अधिकारियों के साथ ही मुकेश गुप्ता को TNCP के डायरेक्टर के पद से हटाया गया है. उनकी जगह श्रीकांत भनोट को TNCP के डायरेक्टर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. सूत्रों के मुताबिक 22 दिसंबर को राज्य में मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. जिसमें बीजेपी के आठ विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर राजभवन में तैयारियां चल रही हैं. माना जा रहा है कि कल दोपहर 12 बजे शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में संजू सैमसन ने शानदार शतक लगाया है. संजू की इस पारी के बदौलत भारतीय टीम का स्कोर 235 रन के पार पहुंच गया है. वहीं अभी 6 ओवर खेलने बाकी हैं.
मध्य प्रदेश में विधानसभा सत्र के समाप्त होने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव समेत राज्य के तमाम दिग्गज बीजेपी नेता दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. सीएम यादव के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा दिल्ली के लिए रवाना हुए. जहां मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा होगी. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर आज आखिरी मुहर लगेगी. जिसके बाद जल्द ही मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा.
मध्य प्रदेश में क्रिसमस को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. मुख्यमंत्री मोहन यादव के गृह जिले उज्जैन में क्रिसमस को जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किए हैं. इस आदेश के मुताबिक इस बार निजी स्कूल में क्रिसमस पर बच्चों को सांता क्लाज बनाने से पहले माता-पिता की अनुमति लेना जरूरी है.
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला फूंका और उपराष्ट्रपति के अपमान पर विरोध दर्ज किया.
छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है. बीजेपी ने जगदलपुर के विधायक किरण देव को प्रदेश की कमान सौंपी है. बता दें कि इससे पहले राज्य में बीजेपी की कमान अरुण साव के पास थी. साव के अध्यक्ष रहते बीजेपी ने छत्तीसगढ़ मे प्रचंड बहुमत हासिल किया. जिसके बाद अरुण साव को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया गया.
मध्य प्रदेश में मौजूदा विधानसभा सत्र के आखिरी दिन सदन के नेता और मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सदन को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी ने चाय बेचने वाले को प्रधानमंत्री बनाया और एक मजदूर परिवार के बेटे को मुख्यमंत्री बनाया. यह सिर्फ बीजेपी ही कर सकती है. कांग्रेस में इसका अभाव है.
मध्य प्रदेश का पहला श्री पीएम स्कूल रीवा का केंद्रीय विद्यालय बना. रीवा का केंद्रीय विद्यालय एक इस समय रोज नए-नए कर रहा प्रयोग. अपने बच्चों के माध्यम से शहर को दे रहा स्वच्छता सफाई का संदेश. यहां बच्चे सब्जियां लगा रहे हैं, जैविक खाद बना रहे हैं.
22 दिसंबर को माओवादियों द्वारा बुलाये गए भारत बंद से पहले नक्सलियों ने सुकमा जिले में जमकर उत्पात मचाया. नेशनल हाईवे 30 पर बीती रात नक्सलियों ने आंध्र प्रदेश राज्य परिवहन बस समेत 3 वाहनों में आगजनी की है. नक्सली घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और सीआरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची. जिसके चलते बड़ी घटना होने से बच गयी.