विज्ञापन

CG Property Rules: नया रायपुर में तलाश रहे हैं प्रॉपर्टी? खरीदने से पहले जान लें नए नियम, सरकार ने रजिस्ट्री शुल्क को लेकर बदले नियम!

Good News For Property Buyer of CG: CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सर्किल रेट के आधार पर ही रजिस्ट्री शुल्क लिया जाएगा. इसके पहले नियम था कि संपत्ति का सर्किल रेट व बाजार भाव जो भी ज़्यादा होता था उस आधार रजिस्ट्री शुल्क खरीददार को देना होता था. 

CG Property Rules: नया रायपुर में तलाश रहे हैं प्रॉपर्टी? खरीदने से पहले जान लें नए नियम, सरकार ने रजिस्ट्री शुल्क को लेकर बदले नियम!
New Property Rules In Chhattisgarh

New Property Rules In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार ने संपत्ति खरीदने के लिए नया नियम लागू किया है. नए नियम के तहत संपत्ति खरीदी पर सर्किल रेट के आधार पर ही रजिस्ट्री शुल्क लगेगा, चाहे संपत्ति का बाजार भाव ज़्यादा क्यों ना हो? नया नियम लागू होने से मध्यम वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. सरकार का दावा है कि इससे बैंक लोन पर लेने वाले मध्यम वर्गीय परिवार को वास्तविक मूल्य के आधार पर लोन मिल सकेगा

सरकार की नई पहल का सीधा लाभ मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा, क्योंकि अधिकांश मध्यमवर्गीय परिवार संपत्ति खरीदने के लिए बैंक लोन पर निर्भर रहते हैं. बैंक लोन रजिस्ट्री पेपर में दिखाए गए सौदे के रकम के आधार पर मिलता है, लोग पंजीयन शुल्क से बचने के लिए गाइडलाइन कीमत के बराबर सौदा मूल्य दिखाते हैं.

नए प्रॉपर्टी नियम से खरीददारों को होगा फायदा  

छत्तीसगढ़ प्रॉपर्टी खरीदने की जुगत में लगे खरीददारों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लिए गए फैसले से प्रॉपर्टी खरीद में फायदा मिलेगा. मसलन, अगर कोई रायपुर में सरकारी रेट 30 लाख रुपए की जमीन का सौदा करता है, लेकिन खरीदी 50 लाख रुपए में हो रही है. पुराने नियम के अनुसार खरीददार को चार प्रतिशत रजिस्ट्री शुल्क देने होंगे. यानी पचास लाख रुपए पर 2 लाख रुपए चुकानी पड़ती थी लेकिन अब सर्किल रेट 30 लाख पर चार प्रतिशत 1.20 लाख रुपए देनी होगा.

नए नियम से प्रॉपर्टी पर चुकाने होंगे कम रजिस्ट्री शुल्क

वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जानकारी दी कि नए संशोधन से खरीदारो को प्रॉपर्टी की खरीद पर कम रजिस्ट्री शुल्क चुकाने पड़ेंगे. वहीं  वास्तविक मूल्य के आधार पर अधिक बैंक ऋण प्राप्त करने में सहूलियत होगी. यह निर्णय संपत्ति बाजार में पारदर्शिता व स्पष्टता को बढ़ाने में भी सहायक होगा और इससे वास्तविक मूल्य दर्शाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलेगा.   

CM विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पिछले दिनों कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सर्किल रेट के आधार पर ही रजिस्ट्री शुल्क लिया जाएगा. इसके पहले नियम था कि संपत्ति का सर्किल रेट व बाजार भाव जो भी ज़्यादा होता था उस आधार रजिस्ट्री शुल्क खरीददार को देना होता था. 

पहले जो भी ज्यादा हो उस पर लगता था रिजिस्ट्री शुल्क 

गौरतलब है देश के दूसरे राज्यों में जमीन की सर्किल गाइडलाइन रेट या सौदा मूल्य दोनों में से जो ज्यादा हो उस पर पंजीयन शुल्क लगता है. केवल मध्य प्रदेश में गाइडलाइन कीमत से अधिक सौदा मूल्य दर्शाने पर उसमें पंजीयन शुल्क में छूट दी गई है. इस कारण लोगों में वास्तविक सौदा मूल्य को रजिस्ट्री पेपर में लिखने की प्रवृत्ति में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. 

 अधिक रजिस्ट्री शुल्क बचने के लिए अब इसकी जरूरत नहीं

वर्तमान में किसी संपत्ति का सौदा मूल्य सामान्यतः गाइडलाइन मूल्य से बहुत ज्यादा होता है, लेकिन लोग गाइडलाइन मूल्य या इसके आसपास का ही सौदा मूल्य अंकित करते हैं, ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि अगर वास्तविक सौदा राशि अंकित कर देंगे, तो पंजीयन शुल्क गाइडलाइन मूल्य या वास्तविक सौदा राशि दोनों में से जो ज्यादा हो उस पर लगेगा. अधिक पंजीयन शुल्क से बचने के लिए लोग गाइडलाइन कीमत या इसके आसपास पूर्णांकित करते हुए सौदा मूल्य डाल देते हैं. 

छत्तीसगढ़ द्वारा लागू किए गए नए संशोधित नियम के बाद छत्तीसगढ़ में संपत्ति खरीदने वाले अब सौदे की रकम गाइड लाइन दर से अधिक होने पर भी वास्तविक मूल्य को अंकित कर सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई रजिस्ट्री शुल्क नहीं देना होगा. 

नए नियम से मध्यमवर्गीय परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ

उल्लेखनीय है खरीदी गई प्रॉपर्टी का कम कीमत दिखाएं जाने से बैंक लोन भी कम मिलता है. नई नीति से आमजनों को न्यायिक प्रकरणों में भी संपत्ति का वास्तविक मूल्य प्राप्त होगा. यदि कभी संपत्ति में कुछ धोखाधड़ी पाई गई तो व्यक्ति विक्रेता से वही मुआवजा पाने का हकदार होता है, जो रजिस्ट्री पेपर में लिखा हुआ है. संपत्ति का सही मूल्य रजिस्ट्री में अंकित होने से प्रभावित व्यक्ति को उसका सही मुआवजा प्राप्त हो पाएगा.

ये भी पढ़ें-Assembly Monsoon Session: शीतकालीन सत्र में पेश होगा मोहन सरकार का पहला अनुपूरक बजट, 10 हजार करोड़ हो सकता है बजट

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close