Lok Sabha Chunav Exit Poll: लोकसभा चुनाव के लिए जारी एग्जिट पोल के मुताबिक़ छत्तीसगढ़ की 10-11 सीटें बीजेपी को मिल रही है. जबकि कांग्रेस के पास 0-1 सीट रहेगी. इसके बाद जहां कांग्रेस की चिंता बढ़ गई है, वहीं बीजेपी में जश्न का माहौल अभी से बन गया है. अब इन नतीजों के बाद छत्तीसगढ़ के पूर्व और वर्तमान सीएम दोनों आमने सामने हुए हैं. सीएम विष्णु देव साय (Vishnu Deo Sai) ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी 11 सीटों पर BJP जीत चुकी है. इस पर पलटवार करते हुए पूर्व सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा कि सब टीआरपी का खेल है. अभी 4 जून का इंतज़ार कीजिए.
पूरी 11 सीटें BJP की
लोकसभा चुनाव के सातवें चरण की वोटिंग पूरी होते ही शनिवार की शाम एग्जिट पोल के नतीजे आए हैं. इसके मुताबिक़ BJP को देशभर में बढ़त मिल रही है. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ (MP-Chhattisgarh) में भी मामूली सीटों की संभावनाओं के साथ सूपड़ा साफ़ होता दिख रहा है. इन नतीजों ने कांग्रेस की चिंता बढ़ा दी है. एग्जिट पोल के इन नतीजों के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि राज्य में भाजपा सभी 11 सीटों पर जीत हासिल करेगी. शुरू से ही लग रहा था कि पूरे देश का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी (Narendra Modi)को मिलेगा. पूरा देश चाहता है कि मोदी जी तीसरी बार सरकार की बागडोर संभालें. पूरे देश में वातावरण अच्छा था, छत्तीसगढ़ में भी हम सभी 11 सीटें जीतने जा रहे हैं. मुख्यमंत्री होने के नाते मैं भी कई प्रदेशों में प्रचार करने गया हूं, सभी जगह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में बहुत अच्छा वातावरण था. उन्होंने कहा कि चार जून का इंतजार करिए जनता सभी 11 सीटें भाजपा को देने जा रही है.
सभी को पता है किसने कितनी मेहनत की है
एग्जिट पोल में छत्तीसगढ़ में BJP को बढ़त दिखाए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे टीआरपी का खेल कहा और दावा किया कि पार्टी यहां भाजपा से अधिक सीटें जीतेगी. बघेल ने कहा कि एग्जिट पोल में कई बार जिसको जीतते हुए बताते हैं वह हार जाता है. हारने वाला बताते हैं वह जीत जाता है. कभी एग्जिट पोल सही भी साबित होता है. कभी प्लस, कभी माइनस. कुल मिलाकर यह टीआरपी का खेल है. आज शुरू हुआ है तीन तारीख तक एग्जिट पोल चलेगा. उन्होंने कहा कि सभी को पता है रिजल्ट चार तारीख को आना है. सभी को पता है कि किसने कितनी मेहनत की है. जब उनसे पूछा गया कि लगभग सभी एग्जिट पोल ने भाजपा को राज्य में 10 से 11 सीटें मिलने की संभावना जताई है, तब बघेल ने हंसते हुए कहा कि अच्छा हुआ 12 नहीं बताए. जब तक परिणाम नहीं आएगा तब तक समीक्षा नहीं होगी. हमें पता है कि फील्ड में क्या हुआ है। ये हमसे अधिक नहीं गए हैं फील्ड में. हम छत्तीसगढ़ में भाजपा से अधिक सीटें जीतेंगे.
ये भी पढ़ें Exit Polls 2024: BJP-कांग्रेस समेत दिग्गज नेताओं ने चुनावी भविष्यवाणियों पर क्या कहा? जानिए यहां...