विज्ञापन

जामपारा राशन वितरण केंद्र पर रातभर अफरा-तफरी, मशीन खराब होने के बाद बेकाबू हुई भीड़, महिलाओं-बुजुर्गों में फूटा गुस्सा

Jampara Ration Distribution Center: महिलाओं का कहना है कि देर रात तक अंधेरे में खड़े रहना असुरक्षित महसूस होता है, लेकिन घर का राशन जरुरी होने के कारण मजबूरन यहां रुकना पड़ा.

जामपारा राशन वितरण केंद्र पर रातभर अफरा-तफरी, मशीन खराब होने के बाद बेकाबू हुई भीड़, महिलाओं-बुजुर्गों में फूटा गुस्सा

Jampara Ration Distribution Center Chaos: छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के बैकुंठपुर से लगे ग्राम पंचायत जामपारा में शुक्रवार रात तक राशन वितरण केंद्र पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा. उचित मूल्य दुकान में सुबह से शुरू हुआ वितरण देर रात 8:30 बजे तक जारी रहा, लेकिन हालात ऐसे बने कि दर्जनों राशन कार्डधारी महिलाएं और पुरुष घंटों लाइन में खड़े-खड़े परेशान होते रहे. वहीं दोपहर से इंतजार कर रहीं महिलाओं में भारी नाराजगी दिखाई दी.

बुजुर्गों-बच्चों को करना पड़ा दिक्कतों का सामना

कई ग्रामीणों ने बताया कि वो सुबह से नंबर लगाकर खड़े हैं, लेकिन मशीन खराब होने और भीड़ अधिक होने की वजह से लाइन आगे नहीं बढ़ पा रही थी. इससे बुजुर्गों और बच्चों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

जामपारा राशन वितरण केंद्र पर बिगड़ी व्यवस्था

दुकान संचालक का कहना है कि एक ही दिन में बेहद ज्यादा संख्या में उपभोक्ताओं के पहुंच जाने से व्यवस्था बिगड़ गई. साथ ही बीच बीच में मशीन बार बार बंद हो रही थी जिस कारण वितरण की रफ्तार बेहद धीमी हो गई.

बेकाबू हुई भीड़

संचालक के अनुसार, वह लगातार प्रयास कर रहा था कि किसी तरह सभी को समय पर राशन मिल जाए, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी ने काम में बड़ी बाधा पैदा कर दी. उधर दुकान परिसर के बाहर अत्यधिक भीड़ के कारण माहौल तनावपूर्ण होता गया. देर शाम स्थिति ऐसी बन गई कि कुछ लोग नशे की हालत में वहां पहुंच गए और लाइन में लगे ग्रामीणों से विवाद करने लगे. ऐसे में यहां धक्का मुक्की और गाली गलौज जैसी स्थितियां देखी गईं.

असुरक्षित महसूस कर रही थी महिलाएं

ग्रामीणों ने बताया कि यहां परिस्थितियां बिगड़ने पर मारपीट की नौबत आ गई थी. महिलाओं का कहना है कि देर रात तक अंधेरे में खड़े रहना असुरक्षित महसूस होता है, लेकिन घर का राशन जरुरी होने के कारण मजबूरन यहां रुकना पड़ा.

ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त मांग की है कि जामपारा में राशन वितरण व्यवस्था में सुधार किया जाए. उनका कहना है कि भीड़ नियंत्रण, मशीन की तकनीकी जांच, संचालन समय का उचित निर्धारण और पुलिस की मौजूदगी जैसी बुनियादी व्यवस्थाएं तुरंत लागू की जाएं ताकि आगे ऐसी अव्यवस्था न हो.

ग्रामीणों ने यह भी अपील की है कि वितरण कई दिनों में चरणबद्ध तरीके से किया जाए, जिससे एक ही दिन अत्यधिक भीड़ न जुटे और लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. 

ये भी पढ़ें: Success Story: सागर की महिला डॉक्टर का कारनामा, अब बिना किसी दवा के मिनटों में दूर होगा प्रसूता का कमर दर्द, विदेशी विशेषज्ञों ने सराहा

ये भी पढ़ें: फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र लगाना पड़ा भारी, अतिथि विद्वान बनी महिला को 3 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close