Kondagaon: पटाखे की चोट समझकर घूम रही थी नर्स, अस्पताल गई, तो निकली गोली... जानिए फिर क्या हुआ

Kondagaon News: छत्तीसगढ़ में कोंडागांव के जिला अस्पताल में पदस्थ एक नर्स के कंधे पर बंदूक की गोली फंसी मिली. गोली कहां से आई, किसने चलाई. इसकी जांच पुलिस कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

CG News: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव (Kondagaon) जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां जिला अस्पताल की एक नर्स अपने कंधे में पटाखे की चोट समझ कर घूम रही थी, लेकिन जब वह अस्पताल गई, तो कंधे से गोली लगी मिली. यह देखते ही हड़कंप मच गया कि आकिर गोली आखिर आई कहां से और किसने चलाई ? अब इन सब मामलों की जांच चल रही है. 

ऑपरेशन कर निकाला 

जानकारी के मुताबिक कोंडागांव (Kondagaon) के जिला अस्पताल में पदस्थ नर्स जयलक्ष्मी रक्षित 31 दिसंबर की रात वे अपने किसी परिचित महिला के साथ घर के बाहर टहल रहीं थीं. पास में पटाखे भी फूट रहे थे. इसी बीच अचानक उनके कंधे पर दर्द हुआ. उन्हें लगा कि पटाखा लगा है. इसके बाद अगले दिन सुबह अस्पताल गईं. दर्द कम नहीं हुआ, तो डॉक्टरों ने एक्स-रे करवाने को कहा. एक्स-रे करवाने के बाद आई रिपोर्ट में अंदर बंदूक की गोली फंसी हुई मिली. जिसके बाद फौरन डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया और गोली को निकाल लिया. डॉक्टरों ने बताया कि, जिस तरह से गोली लगी है, ऐसा लग रहा है काफी दूर से चली है. फिलहाल महिला सुरक्षित है.

Advertisement

ये भी पढ़ें Vishnu Cabinet Meeting: रायपुर में विष्णु कैबिनेट की बैठक आज, कई बड़े फैसलों पर लग सकती है मुहर

Advertisement

पुलिस ने जब्त की गोली 

इस मामले की जानकारी अस्पताल प्रबंधन और नर्स के परिजनों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और गोली को जब्त कर लिया है. गोली किसने चलाई. इस बात की जानकारी अभी नहीं है. पुलिस अफसरों ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि गोली कैसे लगी और किसने चलाई थी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें Adani-Hindenburg Case: अदाणी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सेबी की जांच में दखल देने से किया इनकार