विज्ञापन

Naxalites Surrendered: कोंडागांव में 22 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, नक्सली दंपत्ति ने भी किया सरेंडर

Naxalite Surrender In Kondagoan: समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए नक्सली लगातार सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर रहे हैं. मंगलवार को 22 लाख रुपए के इनामी दंपति समेत 4 नक्सलियों ने मुख्य धारा में शामिल होने के लिए सरेंडर किया है, जिन्हें सरकार द्वारा 50 हजार-50 हजार रुपए प्रदान किया गया है.  

Naxalites Surrendered: कोंडागांव में 22 लाख रुपए के इनामी 4 नक्सलियों ने किया आत्म समर्पण, नक्सली दंपत्ति ने भी किया सरेंडर
Including couple 4 naxalites surrendered in Kondagoan

Naxalite Surrendered: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले के कोंडागांव में मंगलवार को नक्सली दंपत्ति समेत 4 इनामी नक्सलियों ने सरेंडर कर दिया. आत्म समर्पण करने वाले सभी 4 नक्सलियों पर कुल 22 लाख का इनाम घोषित था. सरेंडर करने वाले चारो नक्सली एंटी नक्सल ऑपरेशन और सरकार के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है.

समाज की मुख्यधारा में शामिल होने के लिए नक्सली लगातार सुरक्षाबलों के सामने सरेंडर कर रहे हैं. मंगलवार को 22 लाख रुपए के इनामी दंपति समेत 4 नक्सलियों ने मुख्य धारा में शामिल होने के लिए सरेंडर किया है, जिन्हें सरकार द्वारा 50 हजार-50 हजार रुपए प्रदान किया गया है.  

ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र के नए राज्यपाल बनाए जा सकते हैं डा. रमन सिंह, ये बनाए जा सकते हैं CG विधानसभा के नए अध्यक्ष?

छत्तीसगढ सरकार पुनर्वास नीति ने आकर्षित होकर मुख्यधारा में लौट रहे हैं नक्सली 

गौरतलब है छत्तीसगढ़ सरकार ने समाज की मुख्यधारा में लौटने वाले नक्सलियों के लिए आकर्षक पुनर्वास नीति बनाई है, जिससे आकर्षित होकर भटके हुए नक्सली मुख्यधारा में लौटने के लिए सरेंडर कर रहे हैं. नक्सली सुरक्षित पारिवारिक जीवन जीने की चाह के चलते लगातार आत्म-समर्पण कर रहे हैं. 

कोंडागांव, कांकेर, बस्तर, दन्तेवाड़ा व मानपुर मोहला क्षेत्रों में सक्रिय थे चारो नक्सली

कोंडागांव में आत्म-समर्पण करने वाले दंपति समेत चारो नक्सली छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिले क्रमशः कोंडागांव, कांकेर, बस्तर, दन्तेवाड़ा व मानपुर मोहला क्षेत्रों में सक्रिय थे. चारो नक्सली सुरक्षा बलों पर फायरिंग, आम नागरिक की हत्या, लूटपाट, शासकीय भवन क्षतिग्रस्त, रोड काटकर मार्ग अवरूद्ध, अपहरण, आगजनी जैसे घटनाओं में शामिल रहे हैं.

ये भी पढ़ें-Fake Patanjali Oil: बाजार में बिक रहा है पतंजलि की हूबहू पैकेजिंग वाला नकली तेल, छापेमारी में हजारों लीटर डुप्लीकेट ऑयल बरामद

शासन के पुनर्वास नीति के तहत 19 अगस्त को चारो नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सरेंडर किया, जिनमें 1 महिला समेत 4 नक्सली शामिल हैं. चारो नक्सलियो को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन नीति' के तहत प्रोत्साहन राशि के रूप में 50-50 हजार रुपए प्रदान किए गए. 

ये भी पढ़ें-Drug Smuggling: बीमारों की जगह बीमारियां ढो रहे एम्बुलेंस, बड़ी मात्रा में बरामद हुआ सिंथेटिक ड्रग 'म्याऊं-म्याऊं'

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 22 लाख रुपए के इनामी चारो नक्सलियों ने किया सरेंडर

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सरेंडर करने वाले चारो नक्सलियों की पहचान क्रमशः 8 लाख इनामी 30 वर्षीय लक्ष्मण कोर्राम उर्फ जुन्नू पिता आयतु उर्फ़ कुमटी निवासी कोटमेटा थाना पुंगारपाल,(मानपुर डिवीजन अन्तर्गत कोतरी एरिया कमेटी प्रभारी, डीव्हीसीएम) के रूप में हुई है. 

हत्या, लूटपाट और हमले जैसे अपराध में शामिल सभी चारो नक्सलियों की हुई शिनाख्त

वहीं, 5 लाख इनामी 25 वर्षीय मड्डो उर्फ जरीना पति लक्ष्मण कोर्राम निवासी साकिन ग्राम ढंकापारा, जिलाबस्तर, 1 लाख इनामी 40 वर्षीय पांडूराम पिता सोमारू राम निवासी ग्राम राये थाना आमाबेड़ा, कांकेर, 8 लाख इनामी 30 वर्षीय सखाराम पिता मेहत्तर राम निवासी ग्राम छोटे ओड़ागांव, थाना धनोरा, कोंडागांव और वॉय अक्षय कुमार (भा.पु.से.), ने सरेंडर किया है.

ये भी पढ़ें-जल्द रीवा से उड़ान भरेगी 72 सीटर विमान, इंदौर और दिल्ली का सफर होगा आसान, बर्थडे पर डिप्टी सीएम ने किए कई बड़े ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close