
छत्तीसगढ़ के कोंडागाव जिले के रांधना रोड के पास एक स्कूटी में चलते-चलते अचानक आग लग गई. हालांकि इस हादसे में स्कूटी सवार युवक को कोई नुकसान नहीं हुआ. उसने मौका रहते स्कूटी से उतरकर अपनी जान बचाई. वहीं घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हुई, लेकिन तब तक स्कूटी जलकर खाक हो चुकी थी.
स्कूटी में अचानक लग गई आग
मामला रांधना रोड के पासंगी पुल के पास का है. जहां बानगांव की ओर जा रहे एक युवक की स्कूटी में अचानक आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, बानगांव निवासी 20 वर्षीय युवक पंकज बघेल अपनी दीदी को फरसगांव छोड़कर रविवार को वापस जा रहा था. इसी दौरान करीब 3:30 बजे रांधना रोड पर पासंगी पुल के पास चलती स्कूटी में अचानक आग लग गई. उसके बाद स्कूटी पर सवार युवक ने गाड़ी रोककर अपनी जान बचाई.
10 मिनट में जलकर खाक हो गई स्कूटी
आग लगने के बाद आसपास और उस रास्ते से गुजरने वाले लोगों की भीड़ लग गई. उसके बाद स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. हालांकि 10 मिनट में स्कूटी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलते ही फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची और युवक से आग लगने के कारण की जानकारी ली. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल सका. पुलिस मामले की जांच कर रही है.