विज्ञापन

Kiran Pisda: IWF टीम की डिफेंडर किरण पिस्दा पहुंची बालोद, लोगों ने किया जोरदार स्वागत, देश का बढ़ाया मान

AFC Women Asian Cup 2026: किरण ने बताया कि मैदान पर भारतीय समर्थक बहुत कम थे. जब भारत गोल करता, स्टेडियम शांत हो जाता, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी और डिफेंस को मजबूती देकर जीत हासिल की.

Kiran Pisda: IWF टीम की डिफेंडर किरण पिस्दा पहुंची बालोद, लोगों ने किया जोरदार स्वागत, देश का बढ़ाया मान

IWF team defender Kiran Pisda reached Balod: बालोद की बेटी ने एक बार फिर जिले का नाम पूरे देश में रोशन किया है. भारतीय महिला फुटबॉल (IWF) टीम की डिफेंडर किरण पिस्दा एशियन कप क्वालिफायर्स में शानदार प्रदर्शन कर थाईलैंड से छत्तीसगढ़ के बालोद लौटीं. वहीं बालोद पहुंचते ही विधायक संगीता सिन्हा से लेकर जिला प्रशासन तक उनका ज़ोरदार स्वागत किया. 

मैदान पर भारतीय समर्थक बहुत कम थे. जब भारत गोल करता, स्टेडियम शांत हो जाता, लेकिन टीम ने हार नहीं मानी और डिफेंस को मजबूती देकर जीत हासिल की. किरण ने इसे अपने करियर का सबसे खास अनुभव बताया.
 

किरण पिस्दा

IWF टीम की डिफेंडर

IWF टीम की डिफेंडर किरण पिस्दा पहुंची बालोद

थाईलैंड में एएफसी महिला एशियन कप 2026 के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज करने के बाद, जब किरण पिस्दा अपने गृहनगर बालोद लौटीं… तो जोरदार स्वागत किया गया. क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा खुद उनके घर पहुंचीं और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उनका ज़ोरदार स्वागत किया.

बालोद पहुंचने पर जोरदार स्वागत

किरण के पिता महेश राम पिस्दा कलेक्ट्रेट में सहायक अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं. बेटी की इस उपलब्धि पर कलेक्ट्रेट कार्यालय में भी जिला प्रशासन और कर्मचारियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

Latest and Breaking News on NDTV

क्षेत्रीय विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि पूरा जिला आज इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहा है.

AFC महिला एशियन कप 2026 में एंट्री कर बढ़ाया देश का मान

बता दें कि 23 साल बाद भारतीय महिला फुटबॉल टीम ने एएफसी एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया है. किरण पिस्दा को 23 सदस्यीय भारतीय टीम में डिफेंडर के रूप में चुना गया था. भारत ने मेज़बान थाईलैंड को 2-1 से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. इस जीत से किरण के परिवार का वर्षों पुराना सपना पूरा हुआ.

ये भी पढ़े: बारिश में कच्ची सड़कें बनीं मुसीबत! गर्भवती महिला तक नहीं पहुंची एम्बुलेंस, स्ट्रेचर पर लादकर 2 KM दूर जननी एक्सप्रेस तक पहुंचे परिजन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close