विज्ञापन

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी साय सरकार, खातों में ट्रांसफर करेगी इतने करोड़?

Chhattisgarh State Khel alankaran Award 2024: नेशनल स्पोर्ट्स डे 2024 के मौके पर छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह में 95 से अधिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. सीएम विष्णु देव साय खुद खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे.

नेशनल स्पोर्ट्स डे पर छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी साय सरकार, खातों में ट्रांसफर करेगी इतने करोड़?

Chhattisgarh State Khel alankaran Award: छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आज यानी गुरुवार को आयोजन किया जा रहा है. इस समारोह में 95 से अधिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. वहीं समारोह में खिलाड़ियों को 1 करोड़ 36 लाख 33 हजार रुपये दिए जाएंगे. दरअसल, 95 से अधिक खिलाड़ियों को 76 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. इसके अलावा पदक विजेता 502 खिलाड़ियों के बैंक खाते में 60.33 लाख रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. कार्यक्रम का आयोजन रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में किया जाएगा.

खिलाड़ियों को इन पुरस्कारों से किया जाएगा सम्मानित

राज्य सरकार की ओर से साल 2021-22 के लिए 41 खिलाड़ियों को और 2022-23 के लिए 56 खिलाड़ियों सम्मानित किया जाएगा. इन खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडे पुरस्कार, शहीद कौशल यादव पुरस्कार, वीर हनुमान सिंह पुरस्कार, शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार और मुख्यमंत्री ट्राफी पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा.

2021-22 के लिए 41 खिलाड़ी को मिलेगा सम्मान

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह में राज्य सरकार की ओर से साल 2021-22 के लिए 41 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. 6 खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडे पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. वहीं 6 खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 2 खिलाड़ियों को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि शहीद पंकज विक्रम सम्मान से 11 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. 5 खिलाड़ियों को शहीद विनोद चौबे सम्मान और 11 खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ट्राफी वर्ष 2021-22 से सम्मानित किया जाएगा.

इन खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा

इसके अलावा 2022-23 के लिए 56 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा. इनमें से 4 खिलाड़ियों को शहीद राजीव पांडेय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 7 खिलाड़ियों को शहीद कौशल यादव पुरस्कार दिया जाएगा. 1 खिलाड़ी को वीर हनुमान सिंह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 15 खिलाड़ियों को शहीद पंकज विक्रम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. 5 खिलाड़ियों को शहीद विनोद चौबे पुरस्कार से नवाजा जाएगा. वहीं 24 चयनित खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री ट्राफी से सम्मानित किया जाएगा. 

पुरस्कार के साथ 1.36 करोड़ की राशि से खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित

छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह में राज्य सरकार की ओर से इन खिलाड़ियों को 1 करोड़ 36 लाख 33 हजार रुपये दिए जाएंगे. दरअसल, साल 2021-22 और 2022-23 के लिए 97 खिलाड़ियों को 76 लाख रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी. वहीं पदक विजेता 502 खिलाड़ियों को 60.33 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. 

जानें कब होगा छत्तीसगढ़ खेल अलंकरण समारोह का आयोजन

बता दें कि खेल अलंकरण समारोह की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि सीएम विष्णु देव साय होंगे. इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, डिप्टी सीएम अरुण साव, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, टंकराम वर्मा शामिल होंगे. राज्य खेल अलंकरण समारोह का आयोजन रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा.

ये भी पढ़े: 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
एंटीबायोटिक खाते हैं तो हो जाएं सावधान ! 25 सालों में 3.9 करोड़ मौतों की आशंका
नेशनल स्पोर्ट्स डे पर छत्तीसगढ़ के इन खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी साय सरकार, खातों में ट्रांसफर करेगी इतने करोड़?
He was making a bike racing video for the channel in Korba YouTuber lost his life in Huge Bike Accident
Next Article
चैनल के लिए ऐसे बना रहा था बाइक रेसिंग का वीडियो, देखते ही देखते YouTuber की चली गई जान
Close