Police Seize 4 Crore Cash: राजनांदगांव जिले से अलग होकर हाल ही में बने खैरागढ़ छुईखदान गंडई जिले की खैरागढ़ थाना पुलिस ने नियमित वाहन चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो से चार करोड़ चार लाख पचास हजार रुपये बरामद किए. इत्तवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर रोकी गई इस गाड़ी की सीटों के नीचे बने एक विशेष गुप्त चैंबर बनाकर यह रकम छिपाई गई थी. गाड़ी में सवार दो युवक नकदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं दे पाए. पुलिस ने पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कर गुप्त ठिकाने से रुपये निकाले, इसके बाद करोड़ों की नगदी और गाड़ी दोनों को जब्त कर लिया गया.
Rs 4 crore cash seized in Khairagarh Chhattisgarh
गुप्त खांचे से निकली करोड़ों की नकदी
दरअसल, खैरागढ़ थाना पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान इत्तवारी बाजार एमसीपी प्वाइंट पर एक स्कॉर्पियो को रोका गया, जिसमें बैठे दो युवक बैठे हुए थे. बातचीत में पुलिस टीम को दोनों का व्यवहार और बयान संदिग्ध लगा. इस पर पुलिस ने तलाशी शुरू की तो सीटों के नीचे विशेष रूप से बनाया गया एक खांचा मिला. इस गुप्त चैंबर को खोलने पर अंदर से 4,04,50,000 रुपये नकद मिले.
गुजरात के रहने वाले दोनों युवक नहीं दे पाए जवाब
गाड़ी में बैठे दोनों युवक 36 वर्षीय पारस पटेल और 30 वर्षीय अक्षय पटेल बताए गए, जो क्रमश: वडोदरा और पाटन (गुजरात) के निवासी हैं. पुलिस की पूछताछ में दोनों नकदी से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर सके. इसके बाद पुलिस ने BNSS की धारा 106 के तहत वाहन और नकदी को कानूनी तौर पर जब्त कर लिया. नकदी के साथ जिस स्कॉर्पियो वाहन से रकम बरामद हुई, उसकी कीमत लगभग 18 लाख रुपये आंकी गई है. बता दें कि घटना कुछ दिन पुरानी है, इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.