CG News : खेलो इंडिया पैरा गेम में कबीरधाम के खिलाड़ियों का दबदबा, चार पदकों पर जमाया कब्जा

Chhattisgarh News : कबीरधाम जिले के दिव्यांग खिलाड़ियों ने दिल्ली में हुई खेलो इंडिया पैरा गेम प्रतियोगिता में अपना कब्जा जमाया है. इसमें खिलाड़ियों को 4 पदक हासिल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Kabirdham : दिल्ली (Delhi) के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम (Jawaharlal Nehru Stadium) में खेलो इंडिया (Khelo India)पैरा गेम प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 17 दिसंबर तक हुआ था. इसमें कबीरधाम (Kabirdham) जिले के 2 दिव्यांग खिलाड़ी एवं कोच दिल्ली ने भी भाग लिया था. इन खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण पदक, 2 रजत पदक कुल 4 पदक पर अपना कब्जा जमाया है. इस उप्लब्धि पर खिलाड़ियों को कबीरधाम के कलेक्टर (Kabirdham Collector) जनमेजय महोबे ने सम्मानित किया. 

इन्हें मिला पदक 

समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अभिलाषा पंडा ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम 2023 में कबीरधाम (Kabirdham जिले के सुखनंदन निषाद एवं छोटी मेहरा को स्वर्ण पदक मिला है. उन्होंने बताया कि 10 से 17 दिसंबर 2023 को प्रथम खेलो इंडिया गेम 2023 का आयोजन भारत सरकार के खेल विभाग द्वारा आयोजित किया गया था. इस प्रतियोगिता में 7 खेल शामिल थे. छतीसगढ़ से एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 5 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुए थे. कबीरधाम से 2 खिलाड़ियों का चयन किया गया था.

Advertisement

इन खेलों में मिला है पदक

इस खेल में कबीरधाम की छोटी मेहरा ने गोला फेंक प्रतियोगिता में एक स्वर्ण पदक और एक रजत पदक मिलाकर कुल 2 पदक प्राप्त किया, जबकि सुखनंदन निषाद ने 100 मीटर दौड़ में एक स्वर्ण पदक एवं लांग जम्प प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त किया. इन दोनों खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के लिए कुल 4 पदक जीत कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अभिलाषा पंडा सहित अन्य अफसर मौजूद थे.

Advertisement

ये भी पढ़ें Year Ender 2023: पहले नक्सलियों और फिर अपराधियों के छुड़ाए छक्के, इस साल खूब पॉपुलर हुए छत्तीसगढ़ के ये अफसर

Advertisement

इन खेलों में भी मिला पदक

रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम रायपुर में आयोजित 14 राज्य स्तरीय पैरा खेल में इन दोनों खिलाड़ियों ने 4 स्वर्ण पदक प्राप्त किए थे. कबीरधाम जिले की दिव्यांग खिलाड़ी  हुलशी मरकाम ने लांग जम्प,100 मीटर दौड़ एवं गोला फेंक में स्वर्ण पदक सहित कुल 3 पदक, खिलेश्वर पटेल ने लांग जम्प, 100 मीटर दौंड में 2 स्वर्ण पदक प्राप्त किए हैं. 

ये भी पढ़ें Korea District Hospital: सीटी स्कैन की फिल्म खत्म होने के बाद भी विभाग वसूल रहा है पैसे, ऐसे दी जाती है रिपोर्ट