विज्ञापन

कबीरधाम आगजनी मामले में सियासत तेज ! पूर्व CM बघेल ने लिया घटना स्थल का जायजा

Chhattisgarh News : कबीरधाम जिले के लोहारिडीह गांव में दो मौतों के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गई है. शिवप्रसाद साहू की संदिग्ध मौत और रघुनाथ साहू के घर में आगजनी से उसकी मौत के बाद मामले की जांच जारी है. घटना के बाद राजनीतिक सियासत तेज़ हो गई है. 

कबीरधाम आगजनी मामले में सियासत तेज ! पूर्व CM बघेल ने लिया घटना स्थल का जायजा
कबीरधाम आगजनी मामले में सियासत तेज ! पूर्व CM बघेल ने लिया घटना स्थल का जायजा

Mob Lynching in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कबीरधाम (Kabirdham) जिले के रेंगाखार इलाके में रविवार को आगजनी की घटना हुई थी... जिसके बाद मामले में सियासी माहौल गरमा गया है. इसी कड़ी में आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटनास्थल का दौरा करने पहुंचे और जानकारी लेने की कोशिश की. जानकारी के लिए बता दें कि रविवार को रेंगाखार के लोहारिडीह गांव में रहने वाले शिवप्रसाद साहू का शव मध्य प्रदेश के बिरसा थाना इलाके में मिला था. बरामद हुआ शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था. जिसके बाद हत्या के संदेह में ग्रामीणों ने उसी दिन संदेही रघुनाथ साहू के घर में आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई.

हिंसा के बाद घरों में लटके दिखे ताले

इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया. पुलिस ने आगजनी करने वालों के खिलाफ पांच अलग-अलग एफआईआर दर्ज कर 170 लोगों के खिलाफ नामजद विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज किया है. शिवप्रसाद साहू की पत्नी सहित 70 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और कई घरों में ताले लटके हुए हैं.

शख्स की मौत के बाद पुलिस तैनात

शिवप्रसाद साहू के घर में अब उनके छोटे-छोटे पांच बच्चे ही रह गए हैं, जिनकी सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात है. वहीं, आगजनी से मृत रघुनाथ साहू के घर में अब भी आग जल रही है, घर में सन्नाटा है और घर के बाहर पुलिस निगरानी कर रही है. घटना के बाद कांग्रेस पार्टी ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए पुलिस प्रशासन और सरकार को घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया है और जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम गठित की है.

मौके पर पहुंचे पूर्व CM भूपेश बघेल

आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस पूरे घटना क्रम की जानकारी लेने के लिए गांव का दौरा किया और आगजनी से मृत रघुनाथ साहू के घर का मुआयना किया. उन्होंने रघुनाथ के रिश्तेदारों से बात की और शिवप्रसाद साहू के घर जाकर उनकी बेटियों से घटना के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने गांव के सांस्कृतिक मंच पर बैठकर ग्रामीणों से बातचीत की.

दोनों पक्षों में था पारिवारिक विवाद

मामले में यह बात सामने आई है कि रघुनाथ साहू और शिवप्रसाद साहू के बीच लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था और दोनों पक्षों ने पहले एक-दूसरे के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी. शिवप्रसाद साहू की मौत के बाद गांव वालों ने रघुनाथ साहू को संदेह के घेरे में रखा और उसके घर में आग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि, इन दोनों मौतों का असली कारण पुलिस की जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

बघेल ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और इसके लिए पुलिस प्रशासन और सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने शिवप्रसाद साहू का दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की है. साथ ही, पुलिस पर बर्बरता का आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस बेगुनाहों को गिरफ्तार कर जेल में डाल रही है. कुछ ग्रामीणों ने भी इस आरोप की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस लोगों को मारपीट कर जबरदस्ती गिरफ्तार कर रही है.

इस खबर को पढ़ें : 

भीड़ का क्रूर चेहरा! कवर्धा में फूंका पूर्व सरंपच का घर, 400 से ज्यादा जवान तैनात, 40 हिरासत में

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
CG News: 20 हजार रुपये बचे थे लोन के, वसूली के लिए बुजुर्ग पर बनाया गया दबाव, तनाव में आकर ऐसे दे दी जान
कबीरधाम आगजनी मामले में सियासत तेज ! पूर्व CM बघेल ने लिया घटना स्थल का जायजा
CM Vishnu Dev Sai's big announcement for workers, Annapurna Dal-Bhat Kendra will open in every district, Atal Utkrisht Shiksha Sahayata Yojana for children
Next Article
Good News: अब छत्तीसगढ़ में 5 रुपये में मिलेगा श्रमिकों को भरपेट भोजन, बच्चों को मिलेगी अच्छी शिक्षा
Close