CG: चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं की गैंग पुलिस हिरासत में, भीड़ का फायदा उठाकर ऐसे करती थी पार 

CG News: छत्तीसगढ़ के जशपुर में चेन स्नेचिंग करने वाली महिलाओं के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. इस मामले में पुलिस ने 9 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ का फायदा उठाकर अनेकों महिलाओं से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है. जिले की पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए एक के बाद के चैन स्नेचिंग में शामिल गिरोह की 9 महिलाओं को हिरासत में ले लिया है. इनके पास से पीड़ित महिलाओं के गले से गायब हुए सोने के 8 मंगलसूत्र को भी बरामद किया है. 

ये है मामला

चेन स्नेचिंग महिलाओं का गिरोह काफी शातिराना अंदाज में चैन स्नेचिंग को अंजाम देता है. पत्थलगांव के दुर्गा विसर्जन रैली में उमड़े भारी भीड़ का फायदा उठाकर अनेकों महिलाओं के गले से बड़ी सफाई के साथ सोने की चेन गायब के मामले में पत्थलगांव पुलिस ने CCTV कैमरे को खंगाला तो इन महिला गिरोह के सदस्य की पूरी वारदात एक सीसीटीवी में कैद मिली.

Advertisement
एक के बाद एक करते हुए चेन स्नेचिंग के मामले में पत्थलगांव थाना पुलिस ने 9 महिला आरोपियों को हिरासत में लिया है.मामले में पुलिस ने महिलाओं के पास से 8 मंगलसूत्र बरामद किया है. 

ये भी पढ़ें Viral Video: राज्यपाल के पोते ने महिला ASI से की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ विवाद

सभी को हिरासत में लिया है 

जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि दशहरा त्योहार के मद्देनजर शहरों में पुलिस बल की तैनाती की गई थी. भीड़ भाड़ होने के कारण पत्थलगांव शहर विसर्जन देखने आए कई महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हुई है. थाने को सूचना दिए जाने के बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 3 महिलाओं को हिरासत में लिया. वहीं पूछताछ के बाद करीब 9 अन्य महिलाओं को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. साथ ही सभी महिलाओं के पास से 8 नग मंगलसूत्र बरामद हुआ है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें MP: दशहरा मैदान में एक शख्स को आया हार्टअटैक, इस पुलिस अधिकारी ने CPR देकर जान बचाई, Video Viral

Advertisement

ये भी पढ़ें CM साय के गृहक्षेत्र में बड़ा हादसा, ट्रैक्टर पलटने से 2 महिला समेत 3 लोगों की दर्दनाक मौत, कई लोग घायल

Topics mentioned in this article