विज्ञापन
This Article is From Dec 07, 2024

CG: जशपुर में हाथियों का आतंक, मकानों की दीवारों को तोड़ा और अंदर घुस चट कर दिया अनाज

CG News: जशपुर जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिला. हाथियों ने ग्रामीणों के मकानों को तोड़ दिया है और घर में घुस अनाज चट कर दिया है.

CG: जशपुर में हाथियों का आतंक, मकानों की दीवारों को तोड़ा और अंदर घुस चट कर दिया अनाज

Elephant In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में हाथियों का आतंक लगातार जारी है. जशपुर जिले में हाथियों का आतंक एक बार फिर से देखने को मिला है. यहां हाथियों ने ग्रामीणों के मकान की दीवार को ढहा दिया और घर में घुसकर अनाज ही चट कर गए. ग्रामीणों को जान बचाकर भागने के लिए मजबूर होना पड़ गया. इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है. 

रतजगा करने को भी मजबूर हैं ग्रामीण 

जशपुर जिले के बालाझार में शुक्रवार की रात को हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया. इस गांव में घुसकर हाथियों ने तीन मकानों की दीवारों को तोड़ दिया और घर के अंदर घुस गए. घरों में रखा सारा अनाज भी खा लिया. ग्रामीण किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे. बताया जा रहा है कि हाथियों को घर की ओर आते देख ग्रामीण घर छोड़कर भाग गए. ऐसे में उनकी जान बच पाई. वरना ग्रामीणों की भी हाथी नुक्सान पहुंचा सकते थे. इन इलाकों में हाथियों के भय से ग्रामीण रतजगा करने को भी मजबूर हैं. 

ये भी पढ़ें छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का मर्डर, नक्सलियों से मिल चुकी थी धमकी

हाथियों का दल है मौजूद 

पत्थलगांव रेंज से 35 हाथियों का दल ने कांसाबेल वन परिक्षेत्र के बटाइकेला में प्रवेश किया है. इनमें नर-मादा सहित हाथियों के शावक भी हैं. हाथियों के प्रवेश को लेकर वन विभाग की टीम अलर्ट है. मैदानी इलाकों में डटी हुई है, मुनादी कर ग्रामीणों को अलर्ट किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close