विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2024

'पलटी मारना नीतीश के खून में है', अंबिकापुर में बोले जयराम रमेश- किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार

Jairam Ramesh for Farmers: छत्तीसगढ़ में राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा अंतिम चरण में है. इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अंबिकापुर में एक प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया और केंद्र सरकार पर निशाना साधा.

'पलटी मारना नीतीश के खून में है', अंबिकापुर में बोले जयराम रमेश- किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार
अंबिकापुर में जयराम रमेश की प्रेस कान्फ्रेंस

Jairam Ramesh on Farmers: कांग्रेस नेता जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने मंगलवार को एक प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि केंद्र ने किसानों के हित के लिए आवाज उठाने वाले चौधरी चरण सिंह (Chaudhary Charan Singh) और कृषि वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन (M.S. Swaminathan) को ‘भारत रत्न' (Bharat Ratna) से सम्मानित किया है. लेकिन वह अन्नदाता किसानों (Farmers) के साथ अन्याय कर रही है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले कांग्रेस सरकार (Congress Government) ने 2008 में किसानों का 72 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ किया था. उनका यह बयान एमएसपी (MSP) पर कानून की मांग कर रहे हजारों किसानों के ‘दिल्ली चलो' मार्च शुरू होने के बाद आया है. किसानों के आंदोलन के कारण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (Farmers in NCR) की घेराबंदी कर दी गई है, जहां अधिकारी उन्हें दिल्ली की सीमा (Delhi Borders) में प्रवेश करने से रोक रहे हैं.

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री जन मन योजना: देश का पहला आवास MP के भागचंद को, 1 महीने से भी कम समय में हुआ तैयार

'किसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार'

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले के अंबिकापुर मुख्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए जयराम रमेश ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए काफी कुछ कहा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के भाजपा से हाथ मिलाने पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि 'पलटी मारना उनके खून में है.'

संवाददाताओं से बात करते हुए जयराम रमेश ने कहा, 'कुछ दिन पहले नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने वरिष्ठ किसान नेता चौधरी चरण सिंह और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन के मरणोपरांत ‘भारत रत्न' देने की घोषणा की थी और हम इस फैसले का स्वागत करते हैं. लेकिन जिस सरकार ने इनके लिए प्रतिष्ठित सम्मान की घोषणा की है वही किसानों के साथ अन्याय भी कर रही है.'

'किसानों का कर्ज माफ नहीं कर रही सरकार'

किसान आंदोलन को लेकर जयराम रमेश ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ खड़ी है और उनका समर्थन करती है. किसान दिल्ली में तीन-चार मांगों के समर्थन में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद मोदी सरकार ने इन मांगों को पूरा करने का वादा किया था. किसान मांग कर रहे हैं कि एमएसपी को कानून का दर्जा दिया जाना चाहिए और स्वामीनाथन के फार्मूले के अनुसार फसलों की उत्पादन लागत का डेढ़ गुना एमएसपी तय किया जाना चाहिए. किसानों की तीसरी मांग है कर्ज माफी. एक तरफ मोदी सरकार ने चंदादाताओं का 14 लाख करोड़ रुपए का कर्ज माफ कर दिया, लेकिन दूसरी तरफ किसानों का एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज अब तक माफ नहीं किया गया है.'

'INDIA से केवल दो पार्टियां ही निकली हैं'

पत्रकारों ने जब ‘इंडिया' गठबंधन से बाहर निकलने वाली पार्टियों से जुड़े सवाल के बारे में जयराम रमेश से पूछा तो उन्होंने कहा, '28 पार्टियां थीं और उनमें से केवल दो ही बाहर हुई हैं. इन दोनों में भी एक ‘पलटी कुमार' है जिनके खून में ही पलटना है. वह बार-बार पलट जाते हैं. उनसे हम पलटी मारने के अलावा किसी और चीज की उम्मीद नहीं कर रहे थे. दूसरी तरफ राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) है, जिसने चौधरी चरण सिंह को ‘भारत रत्न' देने की घोषणा के बाद कुछ और ही फैसला लिया. सिर्फ दो पार्टियां ही निकली हैं. अभी 26 पार्टियां हमारे साथ ही हैं और गठबंधन मजबूत है.'

ये भी पढ़ें:- किसान आंदोलन: कमलनाथ, उमंग का BJP पर तंज, जीतू पटवारी ने कहा- जब-जब तानाशाह डरता है, पुलिस को आगे करता है

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close