विज्ञापन
Story ProgressBack

छत्तीसगढ़ : पुलिस को चकमा देकर भागा सेंट्रल जेल का कैदी, जेल अधीक्षक ने लिया बड़ा एक्शन

CG News : सेंट्रल जेल अंबिकापुर का कैदी अस्पताल ले जाते वक्त एंबुलेंस से फरार हो गया है.

Read Time: 3 mins
छत्तीसगढ़ : पुलिस को चकमा देकर भागा सेंट्रल जेल का कैदी, जेल अधीक्षक ने लिया बड़ा एक्शन

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में हत्या के मामले में सजा काट रहा एक विचाराधीन कैदी सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया. फरार कैदी पहले तबीयत खराब होने का बहाना बनाया. उसे जेल के सुरक्षाकर्मी इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे थे, तभी आरोपी एंबुलेंस से कूद कर फरार हो गया. मामले में दो जेल प्रहरी को जेल अधीक्षक ने सस्पेंड कर दिया है. फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है. 

ऐसे चकमा देकर भागा 

दरअसल  बुधवार देर शाम को जेल प्रबंधन के द्वारा  एक बंदी संजीव दास की अचानक तबीयत बिगड़ते देख उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस से तत्काल मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया. इसी दौरान पुलिस को चकमा देकर बंदी फरार हो गया. इसके भागते ही हड़कंप मच गया. फरार बंदी को एम्बुलेंस चालक और एक जेल प्रहरी ने काफी पतासाजी की, लेकिन जब उन्होंने फरार बंदी नहीं मिला तब उन्होंने ने इसकी जानकारी सेंट्रल जेल के आला अधिकारियों को दी. जेल अधिकारियों ने तत्काल इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस की टीम फरार बंदी की खोजबीन में जुट गई. लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है.

जेल अधीक्षक ने लापरवाही बरतने वाले एंबुलेंस चालक दया राम और प्रहरी वेद प्रकाश पाण्डेय को निलंबित कर दिया है.पुलिस फरार बंदी संजीव दास के संभावित ठिकानों पर तलाश कर रही है. वह अंबिकापुर के ग्राम चिखलाडीह का रहने वाला है. वहां भी पुलिस की टीम पहुंच कर जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ें Durg Club Incident Update: मलबे में दबे कई मजदूरों की हालत नाजुक, क्लब में ढलाई के दौरान गिर गया था मलबा

अपर मुख्य सचिव ने जेल का किया था निरीक्षण

बता दें कि कि एक सप्ताह पहले ही छत्तीसगढ़ शासन के गृह, जेल व स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण विभाग  के अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुआ सेंट्रल जेल अम्बिकापुर का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ने जेल के अंदर सुरक्षा मापदंडों के साथ साफ-सफाई के साथ बंदियों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए जेल प्रबंधन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे.  जेल सचिव के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन में जेल प्रबंधन कितना गंभीर है इस बात का अंदाजा इसी घटना से लगाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें Natasa- Hardik: तलाक की खबरों के बीच हार्दिक- नताशा कर रहे हैं फोटोज शेयर, देखकर घूम जाएगा आपका दिमाग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
मजदूरों के मेधावी बच्चों को CM साय का बड़ा तोहफा! स्कूटी और प्रोत्साहन के लिए मिला इतने का चेक तो ख़ुशी से झूम उठे 
छत्तीसगढ़ : पुलिस को चकमा देकर भागा सेंट्रल जेल का कैदी, जेल अधीक्षक ने लिया बड़ा एक्शन
Vegetable prices have increased due to decrease in local production and increase in transportation costs 
Next Article
लोकल उत्पादन में आई कमी, ट्रांसपोर्टिंग का खर्चा बढ़ने से सब्जी के दामों में आया उछाल, जानें क्या हैं भाव ? 
Close
;