
katha Vachak Pradeep Mishra : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में कथा वाचक प्रदीप मिश्रा (katha Vachak Pradeep Mishra) पहुंचे हैं. यहां वो 21 मार्च से 27 मार्च तक शिव महापुराण की कथा सुनाएंगे. इस बीच हेलीकॉप्टर से मधेश्वर महादेव की परिक्रमा भी करेंगे. इनके साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी मौजूद रहें. बता दें, मधेश्वर पहाड़ जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में मयाली गांव से लगभग 3 किलोमीटर दूर स्थित है. इस पहाड़ को दुनिया का सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग कहलाने का गौरव प्राप्त है.
सीहोर वाले बाबा के नाम से हैं चर्चित
बता दें, कथा वाचक प्रदीप मिश्रा एमपी के सीहोर जिले से हैं. इसीलिए उनको सीहोर वाले बाबा के नाम से उनके भक्त उन्हें जानते हैं. प्रदीप मिश्रा शिवपुराण की कथा सुनाने की वजह से देशभर में लोकप्रिय हुए हैं. भगवान शिव की कथा सुनाने से उनको एक विशेष पहचान मिली है.ये अपने कथावाचन में शिवजी की महिमा के बारे में बताते हैं. स्कूल के दिनों में ही वे भजन-कीर्तन कराने का शुभकार्य शुरू कर दिए थे.
गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है नाम
लोगों को यहां पहुंचने पर एक सकारात्मक ऊर्जा का भी आभास होता है. खूबसूरती और इसके धार्मिक महत्व की वजह से मधेश्वर पहाड़ को विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग के रूप में मान्यता मिली है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है. जशपुर जिले की पहचान में विश्व के इस प्राकृतिक शिवलिंग का विशेष स्थान है.सावन के महीने में यहां भगवान शिव के भक्तों की काफी अधिक भीड़ लगती है.
ये भी पढ़ें- 22 नक्सली हुए हलाक, सीएम साय बोले, 'क्रूर, निरंकुश नक्सलवाद का अंत निकट, 2026 तक भयमुक्त होगा बस्तर
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Encounter: बीजापुर-कांकेर में अबतक 30 नक्सली ढेर, सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी, और बढ़ सकती है संख्या