![छत्तीसगढ़ में यहां मतगणना से पहले दीवार में चुनवा दी गई ईवीएम, जानिए क्या है वजह? छत्तीसगढ़ में यहां मतगणना से पहले दीवार में चुनवा दी गई ईवीएम, जानिए क्या है वजह?](https://c.ndtvimg.com/2025-02/jlbgv4k8_evm-mure-behind-the-wall-in-bemetara_625x300_12_February_25.png?downsize=773:435)
EVM Mure Behind the Wall: छत्तीसगढ़ में हाल में संपन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद ईवीएम में प्रत्याशियों की किस्मत कैद हो चुकी है. अब 15 फरवरी को होने वाली मतगणना तक ईवीएम (EVM) को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखने के लिए बेमतरा जिले में नवागढ़ नगर पंचायत तहसीलदार ने एक अनूठा प्रयोग किया गया है, जो चर्चा का विषय बन गया है.
30 दिन बाद नहीं मिली चोरी हुई भैंस, तो पड़वा लेकर SP ऑफिस पहुंच गया किसान, कहा-' इसे आप ही पालो'
तहसीलदार विनोद बंजारे ने ईवीएम को दीवार में चुनवा दिया
नगर पंचायत नवागढ़ में मतदान के बाद ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तहसीलदार विनोद बंजारे ने बाकायदा ईवीएम को दीवार में चुनवा दिया है. तहसीलदार ने स्ट्रांग रूम में जमा ईवीएम को सीसीटीवी कैमरे के सामने प्रत्याशियों के सामने स्ट्रांग रूम को सील किया, इसके बाद स्ट्रांग रूम के दरवाजे के सामने 9 इंच की दीवार खड़ी कर दी गई.
छत्तीसगढ़ : 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. चुनाव के बाद ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के साथ सील कर दिया गया है. अब वोटों की गणना 15 फरवरी को की जाएगी. #EVM | #ChhattisgarhNews pic.twitter.com/hM24FnTD9L
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) February 12, 2025
पहले भी विधानसभा चुनाव में दीवार में चुनी गई है ईवीएम
रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा पहली बार नहीं है जब छत्तीसगढ़ में ईवीएम/ पोस्टेल बॉक्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्ट्रांग रूम के दरवाजे के सामने दीवार चुनवाई गई है. इससे पहले छत्तीसगढ़ विधानसभा के दौरान एक विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने दीवार चुनवा दी थी.
SSC GD कांस्टेबल परीक्षा में धरा गया मुन्नाभाई, 50 हजार में तय हुआ था सौदा, असली-नकली दोनों गिरफ्तार
तहसीलदार के अनूठे पहल की शहर में खूब चर्चा हो रही है
ईवीएम की सुरक्षा के लिए दीवार चुनने की परंपरा निभाकर उन्होंने ईवीएम टेंपरिंग को लेकर उठ रहे सवालों को विराम लगा दिया है. अक्सर चुनाव के बाद ईवीएम टेंपरिंग को लेकर विपक्षियों द्वारा सवाल किए जाते रहते हैं, लेकिन चुनाव आयोग कई बार यह दोहरा चुका है कि ईवीएम से टेंपरिंग नामुमकिन है.
15 फरवरी को CG में होगी निकाय चुनाव की मतगणना
गौरतलब है छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव 11 को शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. 11 फरवरी को 10 नगर निगम में 79 महापौर प्रत्याशियों, 49 नगर पालिकाओं में अध्यक्ष और पार्षदों और 112 नगर पंचायत के लिए वोट डाले गए. अब 15 फरवरी को मतों की गणना की जाएगी, जिसके बाद शहर की सरकार का फैसला होगा.मुख्य दो कांग्रेस और भाजपा ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रही हैं.