विज्ञापन

Chhattisgarh: वाहन चलाते समय लिमिट क्रॉस की, तो पुलिस की रफ्तार से नहीं बचेंगे, जाने क्या है मामला

Baloda Bazar: ओवर स्पीडिंग करने वाले लोगों पर पुलिस प्रशासन और अधिक सख्त होने जा रही है. पुलिस सभी वाहनों की दो किमी दूर खड़े होकर मॉनिटरिंग करेगी और किसी भी तरह के नियम उल्लंघन में पुलिस तुरंत चालक को पकड़ लेगी.

Chhattisgarh: वाहन चलाते समय लिमिट क्रॉस की, तो पुलिस की रफ्तार से नहीं बचेंगे, जाने क्या है मामला
बालौदा बाजार में तैनात की गई इंटरसेप्टर वाहन

Road Safety New Rules: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की सड़कों पर ओवर स्पीड (Over Speeding) ने मौत का तांडव मचा रखा है... सड़क दुर्घटनाओं (Road Rages) में कमी लाने के लिए सरकार इस तरह के मामलों को प्राथमिकता से ले रही है. ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव, जैसे सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन (Police Department) कुछ जरूरी कदम उठा रही है. यहां तक की अब हाईवे पर भी वाहन तेज चलाने वाले लोगों पर दो किलोमीटर दूर से ही निगरानी रखी जाएगी. सड़क सुरक्षा नियमों (Road Safety Rules) का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को पुलिस पकड़ने के लिए तैनात रहेगी. 

Interceptor गाड़ी को दिखाई गई हरी झंडी

Interceptor गाड़ी को दिखाई गई हरी झंडी

खास वाहन के साथ बनाई गई खास टीम

सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई के लिए बालौदा बाजार पुलिस को इंटरसेप्टर वाहन दी गई है. इसको पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने ट्रैफिक विभाग में तैनात कर दिया. डीएसपी अमृत कुजूर की नेतृत्व वाली ट्रैफिक टीम के प्रशिक्षित चार सदस्यों को भी इसमें तैनात किया गया है. यह टीम स्टेट हाईवे के साथ ही नेशनल हाईवे में अलग-अलग जगह पर तैनात रहकर ओवर स्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कार्यवाही करेगी.

प्रशिक्षित टीम तैनात

बलौदा बाजार में तैनात की गई इंटरसेप्टर वाहन में प्रधान आरक्षक अगस्त जीत ध्रुव, आरक्षक नीतेश देवांगन, प्रमोद माझरे और देवेंद्र पुरेना की तैनाती की गई है. टीम को पहले ही वाहन के संचालन के लिए प्रशिक्षित किया गया. खास बात यह है कि इंटरसेप्टर वाहन की खरीदी सरकार ने विभिन्न जिलों में काटी गई चालान की राशि से की है. इसकी तैनाती दो साल पहले होनी थी, लेकिन अब इसे तैनात किया गया है. 

तेज वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

तेज वाहन चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी-एसपी अग्रवाल

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि इंटरसेप्टर वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी. साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी कड़ी की जाएगी. सड़क सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. यातायात नियमों का पालन सुरक्षित यात्रा की गारंटी है और इससे अन्य वाहन चालकों में भी सुरक्षा का भाव पैदा होता है. यहां के लोगों को नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करना है.

ये भी पढ़ें :- दबोह डिग्री कॉलेज में सामूहिक नकल का वीडियो आया था सामने, दो क्लर्क समेत केंद्राध्यक्ष दिनेश कुमार निलंबित

जल्द ही मिलेंगे ई चालान

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने कहा कि बलौदा बाजार जिले में सर्विलेंस कैमरा तैनात कर दिए गए हैं. अब जल्द ही ई चालान लोगों को मिलेगी. हालांकि, अब तक रायपुर से ही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान की कॉपी आती रही है. वाहन को तैनात करने से पहले स्पीड बोर्ड लिमिट लगाई गई है. इंटरसेप्टर वाहन भी स्पीड बोर्ड लिमिट लगी जगह पर ही तैनात रहेगी, ताकि विवाद की स्थिति निर्मित ना हो पाए. 

ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh: प्रेमी के साथ मिलकर पूर्व प्रेमी को उतार दिया मौत के घाट, हत्यारों की ऐसी शातिरता देख चौंक जाएंगे आप 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Train Cancelled: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! बिलासपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली इन ट्रेनों को किया गया रद्द, देखिए पूरी लिस्ट
Chhattisgarh: वाहन चलाते समय लिमिट क्रॉस की, तो पुलिस की रफ्तार से नहीं बचेंगे, जाने क्या है मामला
Bastar Dussehra Kachandevi gave permission to celebrate sitting swing thorns
Next Article
Bastar Dussehra: कांटों के झूले पर बैठ काछनदेवी ने दी बस्तर दशहरा मनाने की अनुमति, जानें पूरी डिटेल 
Close