
छत्तीसगढ़ के जांजगीर चापा जिले से बेहद खौफनाक खबर सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की रापा (कुल्हाड़ी) मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. दिल-दहला देने वाली ये वारदात जिले के देवरी गांव की है. पुलिस ने आरोपी को गिफ्तार कर लिया है. वो मानसिक रोगी बताया जा रहा है.
ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस की टीम, FSL टीम के साथ घटना स्थल पहुंची. मौके ए वारदात पर खून से सनी 4 लाशें मिलीं, जांच करने पर पुलिस को पति(देशराज) द्वारा हत्या के सबूत मिले हैं, जिसपर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने IPC एक्ट 302 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक मृतकों में 40 वर्षीय मोंगरा बाई, 16 साल की कल्याणी, 10 साल की पिहू और 6 साल की याचना शामिल है.
बाक़ौल जांजगीर एसपी विजय अग्रवाल, 2 अगस्त को पतोरा थाने में गाँव के सरपंच की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पत्नी और 3 बेटियों के शव को पोस्ट मोर्टेम के लिए भेजा दिया गया है. वारदात के बाद से आरोपी पति देशराज फरार है. गाँव वालों से भी पूछताछ में पता चला कि आरोपी मानसिक रोगी है. 3 दिन से उन्होंने उसे देखा नहीं है. हालांकि अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. हत्या के दूसरे पहलूओं की भी जांच की जा रही है