Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में फिर हंगामा, निलंबित किए गए 32 विपक्षी विधायक

Uproar In CG Assembly: कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में किसानों को DAP आपूर्ति को लेकर प्रश्न  उठाया. मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हम भारत सरकार से सतत सम्पर्क में हैं, लेकिन जवाब से असंतुष्ट विपक्ष नारेबाजी करते हुए विधानसभा के गर्भ गृह में पहुंच गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
32 MLAs suspended in CG Assembly over uproar on DAP crisis (File image)

CG Assembly News: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र के चौथे दिन गुरुवार को विपक्ष ने डीएपी खाद की कमी को लेकर सदन में जमकर हंगामा किया. विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह ने विपक्ष के 32 विधायकों को निलंबित कर दिया. निलंबन से नाराज होकर विपक्ष के सदस्य सदन में धरने पर बैठ गए.

कांग्रेस विधायक उमेश पटेल ने विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन सदन में किसानों को DAP आपूर्ति को लेकर प्रश्न  उठाया. मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि हम भारत सरकार से सतत सम्पर्क में हैं, लेकिन जवाब से असंतुष्ट विपक्ष नारेबाजी करते हुए विधानसभा के गर्भ गृह में पहुंच गए.

ये भी पढ़ें-कैलकुलेटर से भी तेज है माही देवांगन की उंगलियां, इंटरनेशनल एबाकस ओलंपियाड में जीता गोल्ड मेडल

डीएपी खाद संकट पर सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्षी नारेबाजी करने लगे

रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा के मानसून सत्र के चौथे दिन डीएपी खाद की कमी को लेकर विपक्ष सदन हंगामा करने लगा. विपक्ष सरकार के जवाब से असंतुष्ट होकर विधानसभा के गर्भ गृह में पहुंच गए और सरकार को किसान विरोधी बताते हुए नारेबाजी करने लगे, जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के 32 विधायकों को निलंबित कर दिया.

डीएपी खाद 64% सोसाइटी और 36% निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराया गया: मंत्री नेताम

गौरतलब है पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सदन में सरकार से पूछा कि डीएपी खाद शासकीय और निजी को कितना कितना दिया गया है. इस पर मंत्री राम विचार नेताम ने सदन को बताया कि डीएपी खाद 64 फीसदी सोसाइटी और 36 निजी क्षेत्र को उपलब्ध कराया गया.

ये भी पढ़ें-Big Verdict: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, परिवहन विभाग से बर्खास्त 45 आरक्षकों को फिर किया बहाल, सीनियर्टी भी पुरानी देनी होंगी 

Advertisement
छत्तीसगढ़ में बरकरार डीएपी खाद के संकट को लेकर बीजेपी सरकार को घेरते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि प्रदेश में डीएपी के कालाबाजारी होने बात कही. पूर्व सीएम ने सरकार से जल्द से जल्द किसानों को पर्याप्त डी ए पी उपलब्ध कराने की मांग की.

मंत्री बोले, डीएपी की कमी वैश्विक समस्या है, समाधान के लिए सरकार प्रयास कर रही है

मंत्री राम विचार नेताम ने सदन को बताया कि छत्तीसगढ़ में 1.72 लाख मेट्रिक टन डीएपी आ गया है और पांच दिनों में 18855 मेट्रिक टन प्राप्त होगा, जिसकी धीरे धीरे आपूर्ति होगी. मंत्री नेताम ने सदन को आश्वस्त किया कि डीएपी की कमी वैश्विक समस्या है, समाधान के लिए सरकार प्रयास कर रही है.

ये भी पढ़ें-Swachh Award 2024: इंदौर फिर चैंपियन, आठवीं बार बना देश का सबसे साफ शहर, दूसरे नंबर पर है सूरत

Advertisement