Amit Shah In Naxalites Area Bastar: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के बस्तर प्रवास पर रहेंगे. वे यहां जवानों के बीच रात भ्ही बिताएंगे, हालांकि वे किस कैम्प में रात रुकेंगे ये इसका खुलासा नहीं हुआ है लेकिन नक्सलियों के गढ़ झीरम, पूवर्ती या अबूझमाड़ इन तीनों में से किसी एक जगह रुकने की चर्चा जोरों पर हो रही है. इतना ही नहीं अमित शाह बस्तर के दो जिलों के नक्सल मुक्त हो जाने की घोषणा भी कर सकते हैं.
तैयारी चल रही है
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज शनिवार की रात को छत्तीसगढ़ पहुंच रहे हैं. आज रात वे रायपुर में रुकेंगे. कल रविवार की सुबह वे बस्तर जाएंगे. बस्तर में दो दिनों तक रुकेंगे. इन दो दिनों में कई सारे कार्यक्रम हैं. रविवार की रात सुरक्षाबलों के कैंप में गुजरेगी. वे नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती, अबूझमाड़ या झीरम में रुक सकते हैं. अगर वे इन गांवों में रुक गए तो नक्सलियों के गढ़ में रुकने वाले देश के पहले गृहमंत्री होंगे. बस्तर में अमित शाह के दौरे को लेकर तैयारी चल रही है. जगह-जगह जवानों को तैनात किया गया है.
ये भी पढ़ें बौखलाहट ! नक्सलियों ने की ग्रामीण की हत्या, 123 ग्रामीणों के मोबाइल भी लूटकर ले गए
बस्तर को मिलेगी बड़ी सौगात
बताया जा रहा है कि इन जिलों में बस्तर और कोंडागांव जिले का नाम है. इसके अलावा भी अमित शाह बस्तर को कई सौगातें दे सकते हैं. वैसे तो अमित शाह पहले भी बस्तर आ चुके हैं. लेकिन इस बार अमित शाह के बस्तर दौरे के अपने खास मायने हैं. मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने की घोषणा के बाद इनका पहला दौरा है. नक्सलियों के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चल रहा है. पुलिस और सुरक्षाबल नक्सलियों पर इतनी भारी पड़ चुकी है कि वे बौखला गए हैं.बस्तर के अलग-अलग जिलों में बेकसूर ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें नक्सली कमांडर हिड़मा की खैर नहीं! खात्में के लिए एक कदम और आगे बढ़ी फ़ोर्स, इस इलाके को भी ले लिया कब्जे में