छत्तीसगढ़ में इस साल नौतपा अपना (Heat Wave In Chhattisgarh) रौद्र रूप दिखा रहा है. पिछले एक सप्ताह से झुलसाने वाली गर्मी के कारण अब तक अलग-अलग जिलों में 11 लोगों की मौते हो चुकी है. शुक्रवार को बलौदाबाजार (Baloda Bazar) के भैंसा में काम करके लौट रहे एक मनरेगा मजदूर ने दम तोड़ दिया. वहीं दूसरी ओर जांजगीर -चांपा (Janjgir-Champa) में सूरज के तपिश के बीच 4 लोगों की मौत हो गई, इनमें से 2 ट्रक ड्राइवर, 1 ट्रक हेल्पर और एक किसान हैं. इतना ही नहीं नौतपा के बीच दूसरी ओर अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है. अस्पतालों में बुखार, उल्टी दस्त, डिहाइड्रेशन के मरीज आ रहे हैं.
राजनांदगांव में 450 से अधिक मरीज ओपीडी में पहुंच रहे
सरगुजा में लू से चार दिन में 71 लोग बीमार
जिला अस्पताल की ओपीडी में 300 से अधिक मरीज आ रहे हैं. यहां डिहाइड्रेशन के 30 मरीज भर्ती है. जांजगीर-चांपा जिला अस्पताल में 350 से अधिक लोग आ रहे हैं. यहां लू से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. सरगुजा में लू से चार दिन में 71 लोग बीमार हुए हैं. दुर्ग के सिविल अस्पताल तीन दिन में 300 से ज्यादा मरीज आए हैं. कोरबा मेडिकल कॉलेज में एक हफ्ते में लू के नौ मरीज आए हैं.
ये भी पढ़े: T20 WC 2024: विराट कोहली, जोस बटलर से बाबर आजम तक... T20 विश्व कप में इन सितारों पर रहेगी नजर
सीएम साय ने लोगों से की अपील
हालांकि इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने लोगों से अपना ध्यान रखने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है.
डिहाइड्रेशन और हार्ट अटैक से चमगादड़ों की मौत सूरजपुर
पुराने चिकित्सालय परिसर में गुरुवार शाम को पेड़ में लटके दो दर्जन से अधिक चमगादड़ों की मौत हो गई है. इन सभी की मौत हार्ट अटैक से मौत हुई है.
ये भी पढ़े: सीने पर टैटू, फिर खाई हत्या की कसमें... 'जबलपुर डबल मर्डर' के आरोपी मुकुल ने ऐसे बनाई थी '5 कत्ल की योजना'