CM Sai on Railways: रेल मंत्रालय (Rail Minister) ने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railways) के अंतर्गत 16 करोड़ 75 लाख रुपये लागत की कुल 670 किलोमीटर लंबी दो नई रेल लाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वे और डीपीआर निर्माण की स्वीकृति दे दी है. इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Vishnu Dev Sai) ने छत्तीसगढ़ में दो नई रेल लाइन परियोजनाओं की स्वीकृति मिलने पर पीएम मोदी (PM Modi) के प्रति आभार प्रकट किया. मुख्यमंत्री ने कहा है कि इससे छत्तीसगढ़ का रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और अधिक मजबूत होगा.
इन यात्रियों को होगी सुविधा
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन दो रेल लाइन परियोजनाओं में से गढ़चिरौली से बीजापुर होते हुए बचेली तक 490 किमी की नई रेल लाइन के सर्वे को मिली स्वीकृति बस्तर के सर्वसमावेशी विकास की गति को कई गुना बढ़ाने वाली है. इसके सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने 12 करोड़ 25 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं. इससे बस्तर के सुदूर अंचल के लोग उच्च शिक्षा, रोजगार, बेहतर स्वास्थ्य और अपने उत्पादों की बिक्री के लिए रेल मार्ग से सीधे शहर से जुड़ेंगे. पूरा बस्तर क्षेत्र विकास के उच्च आयामों को छुएगा.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कुशल नेतृत्व में रेल मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को और अधिक मजबूत करने की दिशा में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के अंतर्गत ₹16.75 करोड़ लागत की कुल 670 किलोमीटर की 2 नई रेल लाइन परियोजनाओं के अंतिम सर्वे और डीपीआर निर्माण… pic.twitter.com/U94s6CUVMx
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) August 17, 2024
ये भी पढ़ें :- MP में आर्मी वाइव्स एसोसिएशन ने किया वीर नारी सम्मेलन का आयोजन, सरकारी योजनाओं पर भी हुई चर्चा
इतने करोड़ से किया जाएगा सर्वे
कोरबा से अंबिकापुर तक 180 किमी की नई रेल लाइन के सर्वे को मिली स्वीकृति कोरबा और सरगुजा के सर्वसमावेशी विकास की गति को कई गुना बढ़ाने वाली है. इसके सर्वे के लिए रेल मंत्रालय ने 4 करोड़ 50 लाख रुपये स्वीकृत किये हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में रेल सुविधा के क्षेत्र में इन दोनों सर्वे को मिली स्वीकृति क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगी, जिससे बस्तर और सरगुजा संभाग में रेलवे सहित सभी क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास का मार्ग प्रशस्त होगा. साथ ही, इनसे हजारों-लाखों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.
ये भी पढ़ें :- Baloda Bazar Aagjani मामले में पुलिस ने कांग्रेस विधायक को लिया हिरासत में, भिलाई में समर्थकों ने किया विरोध