Police Car Accident: छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पुलिस की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है. इस गाडी में सवार सब इंस्पेक्टर की मौत हो गई है जबकि एकआरक्षक घायल है. घटना गौरेला थाना के मेदुका के पास हुई है.
ऐसे हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली थाना से अपराध विवेचना करने के लिए पुलिस टीम कानपुर गई थी. यहां से वापस लौटते वक़्त वाहन गौरेला थाना क्षेत्र में मेढ़ुका के पास दुर्घटना का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि खाली रोड पर चल रहे वाहन के सामने अचानक कुत्ता आ गया था. जिसे बचाने के लिए वाहन चालक ने गाड़ी घुमाई जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गायब और वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
ये भी पढ़ें KV के स्टूडेंट ने लिखा - मैम और सर टॉर्चर कर फेल करने की धमकी देते हैं ...फिर पी लिया फिनाइल, हालत गंभीर
घायल बिलासपुर रेफर
घटना के वक्त वाहन में 5 लोग सवार थे , जिसमें सब इंस्पेक्टर सहित 2 आरक्षक 1 ड्राइवर जबकि 1 अन्य भी था. दुर्घटना से पाली थाना के सब इंस्पेक्टर विलायत हुसैन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आरक्षक 1 आरक्षक को भी काफी चोट आई है. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें CM कार्यक्रम के बाद BJP नेताओं की देर रात शराब पार्टी! रोकने पहुंचे थानेदार सहित दो आरक्षक सस्पेंड