Rajnandgaon Accident: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के राजनांदगांव से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां के बसंतपुर थाना क्षेत्र के भंवरमरा गांव में एक घर में रखी गैस सिलेंडर फटने (Gas Cylinder Blast) से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में महिला, पुरुष और बच्ची शामिल हैं. घर के अंदर तीनों की लाश संदिग्ध स्थिति में मिली है. पुलिस (Basantpur Police) मौके पर पहुंच जायजा लेकर जांच में जुटी हुई है.
तीन साल के मासूम की भी गई जान
घटना में एक ही परिवार के भागवत सिन्हा (38 साल), तामेशवरी सिन्हा (35 साल) और उनकी तीन साल की बच्ची भाव्या सिन्हा की जान चली गई. बताया जा रही है कि मृतक भागवत किराना दुकान का संचालन करते थे. जबकि, महिला गृहणी थी. पुलिस टीम मौके पर जांच में लगी हुई है.
ये भी पढ़ें :- धनकुबेर सौरभ शर्मा के भोपाल-ग्वालियर के कई ठिकानों पर ED के छापे, CRPF जवान भी हैं मौजूद
ये भी पढ़ें :- Dhan Chori: धमतरी में धान चोरी के मामले में लोगों ने उतार दिया 19 वर्षीय युवक को मौत के घाट, बेरहमी से मारते हुए Video Viral