
Husband stabbed his wife neck with a screwdriver: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद (Gariaband)जिले में एक पति ने अपने ही पत्नी के गर्दन पर पेंचकस से वार कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना कोतवाली क्षेत्र के डोंगरीगांव की है.
ऐसे दिया घटना को अंजाम
दरअसल जिले के डोंगरीगांव के रहने वाले नुमेष साहू का उसकी पत्नी फलेश्वरी साहू से विवाद हुआ था. इस विवाद के बाद महिला दो बच्चों को लेकर बेनकुरा गांव अपने मायके चल गई थी. पति से विवाद के बाद मायके में ही रह रही थी. इस मामले में FIR हुई. मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. बुधवार को इस मामले की सुनवाई थी. दोनों कोर्ट पहुंचे थे. यहां सुनवाई के बाद राजीनामा की बात करने के लिए भैसतरा के जंगल की ओर गए थे. लेकिन इस बीच फिर से दोनों के बीच विवाद हो गया और पति पर खून सवार हो गया. उसने अपने बाइक में रखे पेंचकस को निकाला और पत्नी के गर्दन पर वार कर हत्या कर दी. ये वारदात दो साल के मासूम बेटे के सामने हुई.
इस बात पर हुआ खून सवार
घटना के बाद आरोपी पति ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि मानसिक रूप से बीमार पत्नी के साथ आए दिन पति का विवाद होता रहा है. राजीनामें के बदले पत्नी भरण पोषण के लिए रुपए की मांग कर रही थी. लेकिन बर्फ गोला बेच कर गुजारा करने वाले पति को पत्नी का यह समझौता नागवार गुजरा. आरोपी पति के खिलाफ पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. सिटी कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार जांगड़े ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें गौ सेवक साधराम हत्याकांड की NIA करेगी जांच, CM विष्णुदेव साय ने किया ऐलान