Deadman Appointed: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सूची में बड़ी चूक सामने आई है. गुरुवार को पार्टी द्वारा जारी किए गए ब्लॉक अध्यक्षों की सूची में एक नाम ऐसा है, जो करीब 7 महीने पहले ही मर चुका है, लेकिन सूची में बाकायदा उसका नाम है और उसको गरियाबंद जिले के इंदागां मंडल का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ें-Killed Former Sarpanch: नक्सलियों की कायराना हरकत, बौखलाएट में पूर्व सरपंच की गोली मारकर की हत्या
सूची में कुल 44 को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है
रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा विभिन्न जिलों में नियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों की अनुमोदित एक सूची जारी की गई. जनरल सचिव मलकीत सिंह गलदू द्वारा हस्ताक्षित सूची में कुल 44 लोंगों को बतौर ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, लेकिन सूची में अंकित एक व्यक्ति की मृत्यु 7 महीने पहले हो चुकी है.

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी जनरल सचिव द्वारा जारी की सूची
जिला कांग्रेस कमेटी और प्रदेश कमेटी पर उठ रहे सवाल
गौरतलब है एक मृतक व्यक्ति को इंदागांव मंडल को नियुक्त किए जाने को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं. सवाल है कि कैसे किसी मृतक व्यक्ति को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया जा सकता है. इससे भी बड़ा सवाल है कि जनरल सचिव द्वारा अनुमोदित सूची में हुई बड़ी चूक के लिए संवाद का अभाव या तकनीक चूक जिम्मेदार है?
ये भी पढ़ें-दंतेवाड़ा में पहली बार हुआ एडवांस नी रिप्लेसमेंट सर्जरी, निः शुल्क ऑपरेशन से दोबारा दौड़ने लगी बुधरी
22 अगस्त 2025 को दुनिया छोड़ चुके पूर्व ब्लाक अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ कांग्रेस सगंठन द्वारा जारी ब्लॉक अध्यक्षों की सूची में शामिल स्वर्गीय रुपेंद्र सोम की मौत पिछले साल 22 अगस्त को हो चुकी है. दिवंगत पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष को इंदागांव का नियुक्त किया जाना न केवल हास्यास्पद है, बल्कि यह नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के बीच संवाद के अभाव को भी दर्शाता है, जिससे संगठन पर सवाल उठना लाजिमी हैं.
ये भी पढ़ें-ज्वैलर्स शॉप से 46 Kg चांदी उड़ाने वाले अज्ञात चोर गिरफ्तार, केस में आए ट्विस्ट एंड टर्न उड़ा देंगे होश!