CG Congress : छत्तीसगढ़ में टमाटर के दाम बढ़ाने को लेकर के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल काफी नाराज नजर आए. उन्होंने टमाटर के दाम बढ़ने को प्रदेश सरकार की नाकामी से जोड़ दिया. उन्होंने कहा पहले फल सब्जी के किसानों को 10 हजार रुपए प्रति एकड़ मदद मिलती थी, अब योजना बंद है. टमाटर के किसान अब धान बो रहे हैं, जिससे टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं. उन्होंने इसके अलावा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के दौरान चलाई जारी योजनाओं को बंद करने पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी.
'स्कूल में चाक और डस्टर खरीदने के लिए भी पैसा नहीं'
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पर आत्मानंद स्कूल में चाक और डस्टर खरीदने के लिए भी पैसा नहीं है. वहीं, गौठान सहित अन्य योजनाएं बंद कर दी गई है, जिस गौ तस्करी भी बढ़ रही है. महतारी वंदन योजना पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पहले जिन महिलाओं को उसे समय जोड़ा गया. उनकी राशि मिल रही है, अभी जो महिलाएं सूची में नहीं आ पाई है. उनके लिए पोर्टल बंद कर दिया गया.
'सरकार प्रायोजित रूप से किसानों पर समस्या थोप रही'
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी सरकार पर बड़ा निशाना साधा है. नक्सल मामले को लेकर के कहा कि हमारी सरकार के समय 600 गांव से नक्सलियों को बाहर किया गया था. वहीं, भाजपा सरकार में आदिवासियों को तेलंगाना, आंध्र प्रदेश में जाना पड़ा है. वहीं, उन्होंने धान खरीदी में किसानों हो रही समस्या पर सरकार पर हमला बोला है और कहा है कि सरकार प्रायोजित रूप से किसानों पर समस्या थोप रही है. इसमें बारदानों का समय के पहले खरीदी नहीं होना, अनावरी रिपोर्ट में गड़बड़ी और खरीदी केंद्रों से 72 घंटे में उठाव नहीं किया जाना शामिल है.
ये भी पढ़ें- 8th Pay Commission पर भ्रम हुआ दूर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने संसद में दी ये जानकारी
अध्यादेश पर भी सवाल खड़े किए
भूपेश बघेल ने भाजपा सरकार की नाकामी बनाते हुए कहा कि पिछले साल का 12 लाख मीट्रिक टन चावल एफसीआई में जमा करना अभी शेष रह गया. वहीं, उन्होंने बीजेपी पर समाधान न करने का आरोप लगाया. नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जारी अध्यादेश पर भी सवाल खड़े किए हैं. छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस के संगठन में फिर बदल को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने स्वयं को अलग करते हुए कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक हुई है और जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर रिक्त पद नियुक्ति होगी. वहीं, निष्क्रिय पदाधिकारी को लेकर के कहा कि यह संगठन का मामला है, जब वह प्रदेश अध्यक्ष थे तब सवाल किया जा सकता था, अब वह इस दायित्व से मुक्त हूं.
ये भी पढ़ें- MP में वरदान बन रही पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा, मिनटों में ऐसे छतरपुर से भोपाल पहुंचा मरीज