विज्ञापन

दसरी, ज्योति, सीता और सुनिता ने डाले हथियार, पांच खूंखार इनामी नक्सलियों ने इसलिए किया सरेंडर

Naxalite Surrender in CG: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में पांच इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिनमें चार महिला नक्सली शामिल हैं. नारायणपुर जिले में वर्ष 2025 में अब तक 97 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है.

दसरी, ज्योति, सीता और सुनिता ने डाले हथियार, पांच खूंखार इनामी नक्सलियों ने इसलिए किया सरेंडर
सांकेतिक तस्वीर

Naxalites Surrender in Narayanpur: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में चार महिला नक्सली समेत पांच इनामी नक्सलियों ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण किया है. 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में पांच नक्सलियों दसरी ध्रुव (26), छन्नू गोटा (28), ज्योति वड्डे उर्फ कुटके (19), सीता वड्डे (19) और इरपे उर्फ सुनीता वड्डे (25) ने सुरक्षाबलों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. 

दसरी पर था दो लाख का इनाम

अधिकारियों ने बताया कि नक्सली दसरी ध्रुव पर दो लाख रूपए का इनाम है. वहीं नक्सली छन्नू गोटा, ज्योति वड्डे, सीता और इरपे पर एक-एक लाख रूपए का इनाम है. 

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास नीति और बड़े कैडर के नक्सलियों के आत्ससमर्पण के बाद सरकार द्वारा उन्हें दी जा रही विभिन्न सुविधाओं से प्रभावित होकर तथा संगठन के विचारों से निराश होकर आत्मसमर्पण करने का फैसला किया है. 

50-50 हजार का मिला चेक 

अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50 हजार रुपए का चेक प्रदान किया गया है. उन्हें पुनर्वास नीति के तहत मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाएं दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 में नारायणपुर जिले में अब तक कुल 97 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. 

ये भी पढ़े: RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स से पिछली हार का बदला लेने उतरेगी आरसीबी, मोहाली में बेंगलुरु के बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम? जानें पिच रिपोर्ट और हेड-टू-हेड आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close