
Durg News : छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कांग्रेस को फिर से झटका लगा है. बीजेपी ने एक बार फिर से कूटनीति सफलता हासिल कर ली. दरअसल,रिसाली नगर निगम के पांच पार्षदों ने कांग्रेस को बड़ा झटका देते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है. इनमें तीन महिला पार्षद और दो एमआईसी मेंबर शामिल हैं. इन सभी पार्षदों ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर के निवास पर पहुंचकर भाजपा की सदस्यता ली, जहां विधायक चंद्राकर ने गमछा पहनाकर उनका स्वागत किया. भाजपा में शामिल हुए पार्षदों में ईश्वरी साहू, सरिता देवांगन, सारिका साहू, एमआईसी सदस्य परमेश्वर देवदास और चंद्रप्रकाश निगम का नाम शामिल हैं.
जानें कांग्रेस छोड़ने वाले क्यों हुए प्रभावित
इन पार्षदों का कहना है कि वे अपने वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं, और भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर उन्होंने यह निर्णय लिया. उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में प्रदेश में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं, और वे इसी दिशा में काम करना चाहते हैं.
भाजपा और कांग्रेस दोनों के 20-20 पार्षद
अब इस घटनाक्रम के बाद रिसाली नगर निगम में भाजपा और कांग्रेस दोनों के 20-20 पार्षद हो गए. यानी नगर निगम का सत्ता समीकरण पूरी तरह बदल सकता है, और भाजपा को निगम की कमान मिल सकती है. भाजपा नेतृत्व का कहना है कि इन पार्षदों के शामिल होने से पार्टी को नगर निगम क्षेत्र में मजबूती मिलेगी और विकास कार्यों को और अधिक गति दी जाएगी. भाजपा नेताओं का दावा है कि जल्द ही नगर निगम में भी भाजपा का परचम लहराएगा.
ये भी पढ़ें- सावधान! दाम में उछाल आते ही खेत से चोरी हो गई लहसुन, जानिए कहां हुई ये घटना?
ये भी पढ़ें- MP Top News : मौसम ने बदली करवट, मऊगंज हिंसा मामले में 32 आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश में बढ़ें 19% बलात्कार के मामले