
Chhattisgarh News in Hindi : महासमुंद से गरियाबंद की ओर बढ़ रहा दंतैल हाथी अब दहशत का कारण बन गया है. वन विभाग ने गरियाबंद जिले के 30 से अधिक गांवों में हाथी अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों से जंगल की ओर न जाने की अपील की है. फिलहाल यह हाथी महासमुंद के सोरिद गौरखेड़ा के जंगल में मौजूद है, लेकिन जल्द ही फिंगेश्वर के मंदबाय और गुंडरदेही क्षेत्र में पहुंच सकता है. ऐसे में सवाल उठता है कि हाथी से बचाव के लिए अलर्ट तो है... लेकिन क्या सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं? ग्रामीणों की मानें तो, वन विभाग हर बार हाथी अलर्ट जारी करता है, लेकिन जब तक हाथी गांव में घुसकर नुकसान नहीं करता, तब तक पुख्ता इंतजाम नहीं किए जाते. पिछली घटनाओं में कई घर क्षतिग्रस्त हुए थे, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.
गुंडरदेही के एक ग्रामीण ने बताया कि
वन विभाग अलर्ट पर
वन विभाग का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. हालांकि, लोग इस पर कितना भरोसा कर रहे हैं, ये कहना मुश्किल है... साथ ही ये भी नहीं पता कि दंतैल हाथी जंगल में ही रुका रहेगा या फिर गरियाबंद के गांवों की ओर कूच करेगा.
ये भी पढ़ें :
• शौच करने घर से बाहर निकला था किसान, हाथी के पैर के नीचे आकर हुई मौत
• जंगली हाथी के दल ने बुजुर्ग को कुचलकर मारा, घर से बाहर सो रहे थे बुजुर्ग दंपति
जनहानि की खबर नहीं
खतरे की संभावना को देखते हुए वन विभाग मुनादी करा रहा है. वन विभाग ने सभी को हाथी से दूर रहने की हिदायत दी है. वहीं, अभी तक इससे जुड़ी कोई जनहानि की खबर नहीं आई है. इलाके के लोग समेत वन विभाग देर रात तक हाथी की निगरानी करने पर मजबूर है.
ये भी पढ़ें :
• वन मंडल से निकलकर उत्पात मचाने वाला हाथी आया कैद में, ऐसे किया रेस्क्यू
• सूरजपुर में हाथियों का तांडव, भाई-बहन को मार डाला, जान बचा कर भागे लोग