विज्ञापन

Dharmantaran Case: दुर्ग रेलवे स्टेशन धर्मांतरण प्रकरण में आया नया मोड़, पीड़ित युवती ने बताई पूरी कहानी

Durg Dharmantaran Case: दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 25 जुलाई को घटित मामले में नया अपडेट सामने आया है. पीड़ित युवती ने बजरंग दल और पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आइए आपको पूरे मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

Dharmantaran Case: दुर्ग रेलवे स्टेशन धर्मांतरण प्रकरण में आया नया मोड़, पीड़ित युवती ने बताई पूरी कहानी
धर्मांतरण मामले में युवती ने लगाए गंभीर आरोप

Narayanpur Latest News: 25 जुलाई को घटित दुर्ग रेलवे स्टेशन (Durg Railway Station) पर कथित धर्मांतरण और मानव तस्करी मामले में अब नया मोड़ सामने आया है. इस मामले में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नारायणपुर जिले की रहने वाली छुड़ाई गई एक युवती, कमलेश्वरी प्रधान ने आज, गुरुवार को दोपहर 1 बजे खुलकर मीडिया के सामने अपनी बात रखी है. उसने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. युवती ने दावा किया है कि वह अपनी मर्जी से काम के लिए जा रही थी और युवक को झूठे आरोप में फंसाया जा रहा है. इसके साथ ही, उसने बजरंग दल और पुलिस पर मारपीट और झूठा बयान दिलवाने जैसे संगीन आरोप लगाए हैं.

युवती ने लगाए गंभीर आरोप

युवती ने लगाए गंभीर आरोप

क्या है दुर्ग रेलवे स्टेशन धर्मांतरण मामला?

छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर हाल ही में कथित धर्मांतरण और मानव तस्करी के शक में दो नन, एक युवक और तीन युवतियों को हिरासत में लिया गया था. बाद में युवतियों को नारायणपुर उनके घर भेज दिया गया था. लेकिन, अब इस पूरे प्रकरण में नया मोड़ सामने आया है. नारायणपुर के कूकड़ा झोर की रहने वाली छुड़ाई गई एक युवती ने खुलकर मीडिया के सामने बयान दिया है.

युवती ने बताई पूरी कहानी

युवती ने बताया कि उसे और उसकी दो अन्य साथियों को दुर्ग तक छोड़ने के लिए उसे के गांव का एक युवक गया था. उसे साथ जाने के लिए उनके माता - पिता ने भी कहा था. क्योंकि तीनों में से कोई दुर्ग तक कभी नहीं गए थे. कमलेश्वरी ने बताया, 'दुर्ग में पहले टीटी लोगों ने बिना टिकट के हमें पकड़ा. उसे फाइन देकर हमलोग निकल ही रहे थे कि तभी बजरंग दल के एक सर आए. पूछताछ के बाद पूरी टीम आई और कहा कि युवतियों को जबरदस्ती ले जाया जा रहा है. उनमें से एक महिला ने एक युवती पर दबाव बनाया कि अगर तुमने बयान नहीं दिया तो बहुत मारुंगी.'

मारपीट भी की बजरंग दल वालों ने - युवती

धर्मांतरण मामले में शामिल युवती ने कहा कि उन तीनों युवतियों और उनके साथ गए युवक के साथ मारपीट की गई और गाली - गलौच भी की गई. सभी को बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. बाद में सखी सेंटर वालों ने उसे नारायणपुर पहुंचा दिया.

धर्म परिवर्तन का ये बताया कारण

कमलेश्वरी ने NDTV से बातचीत में बताया कि उसने 6 साल पहले से क्रिश्चन धर्म अपना रखा है. कारण पूछने पर उसने बताया, 'मेरी मां की तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी. बहुत तकलीफ में रहती थी. कहीं कोई इलाज काम नहीं कर रहा था. लेकिन, जब उसे हम इशू मसीह के पास ले गए, तो एक ही दिन में वो ठीक हो गई.'

नन पर लगे आरोप पर क्या कहा?

नन पर जबरन धर्म परिवर्तन कराने और मानव तस्करी के आरोपों के बारे में सवाल पूछे जाने पर युवती ने साफ कहा कि सब गलत है. सभी युवतियां मानती हैं कि नन ने ऐसा कुछ नहीं किया है. युवती ने कहा कि दोनों नन दोषी नहीं है.

युवती ने लगाए आरोप

युवती ने बताया कि वह और उसकी दो अन्य साथी ओरछा निवासी युवतियां अपनी मर्जी से उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित मिशनरी अस्पताल में नौकरी के लिए जा रही थीं. उन्हें स्टेशन तक नारायणपुर का ही एक युवक सुखराम छोड़ने आया था. वहीं से उन्हें दो मिशनरी नन के साथ सफर करना था. लेकिन, दुर्ग रेलवे स्टेशन पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें जबरन रोका और कथित रूप से मारपीट करते हुए पुलिस की मौजूदगी में झूठा बयान लिखवाया.

ये भी पढ़ें :- Corruption News: सरपंच और सचिव डकार गए विकास कार्य का पैसा, दोषी पाए जाने पर भी नहीं हो रही कार्रवाई

युवती ने यह भी आरोप लगाया कि वन स्टॉप सखी सेंटर ने उसे बहला कर गांव वापस भेज दिया और बजरंग दल दुर्ग द्वारा परिवार को धमकियां भी दी गईं. युवती ने साफ कहा है कि वह वर्षों पहले अपने परिवार के साथ स्वेच्छा से ईसाई धर्म अपना चुकी है और मिशनरी सेवा करना चाहती है. नन और युवक को उसने पूरी तरह निर्दोष बताया है और इस मामले को एक साजिश बताया है.

ये भी पढ़ें :- MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close