
Raipur Drugs Racket Busted: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) की राजधानी रायपुर (Raipur) में हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले में पेशे से इंटीरियर डिजाइनर और मॉडल नव्या मालिक और उसकी सहेली विधि अग्रवाल जेल भेज दिए गए हैं. पुलिस रिमांड पूरी होने के बाद शनिवार को उन्हें रायपुर में पंकज कुमार सिन्हा की कोर्ट में पेश किया गया. पुलिस ने उनकी रिमांड लेने के लिए अलग से आवेदन नहीं दिया था, इसके चलते कोर्ट ने 15 सितंबर तक नव्या मलिक विधि अग्रवाल और उसके तीन और पुरुष सहयोगियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नव्या और विधि को आमने-सामने कर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने पूछताछ की. इस दौरान दोनों ने कई राज उगले. दोनों से कई सवालों पर क्रॉस चेक भी किया गया. दोनों के बयानों से संतुष्ट होने के बाद पुलिस ने शनिवार को फिर से उनकी रिमांड लेने के लिए आवेदन नहीं लगाया. इसके बाद कोर्ट ने नव्या मलिक, विधि अग्रवाल और उनके तीन सहयोगी ऋषि राज टंडन, मोनू बिश्नोई, हर्ष आहूजा को ज्यूडिशियल रिमांड पर 15 सितंबर तक जेल दाखिल करने का आदेश दिया. आरोपी पक्ष के वकील फैजल रिजवी ने बताया कि अभी तक मामले में चालान पेश नहीं किया गया है. इसलिए स्पष्ट रूप से कुछ भी कह पाना संभव नहीं है. कोर्ट ने ज्यूडिशियल रिमांड पर सभी आरोपियों को जेल दाखिल करने का आदेश दिया है.
आरोपियों से पूछताछ में कई अहम इनपुट मिले
हाई प्रोफाइल ड्रग्स तस्करी मामले में रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उमेद सिंह ने एनडीटीवी से खास बातचीत में बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ में कई अहम इनपुट पुलिस को मिले हैं. नव्या मालिक और विधि अग्रवाल के मोबाइल फोन से कई संदीप कांटेक्ट नंबर भी मिले हैं, जिसकी जांच पुलिस कर रही है. एक बड़े कारोबारी और राजनीतिक परिवार से जुड़े युवक का नाम सामने आने के मामले में एसएसपी का कहना है कि नव्या मालिक पैसे से इंटीरियर डिजाइनर भी है. पूछताछ में पता चला है कि नव्या ने उसके घर के इंटीरियर डिजाइनिंग का काम भी किया था. हालांकि, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है कि क्या इंटीरियर डिजाइनिंग की आड़ में कुछ और भी वहां संदिग्ध गतिविधियां हुई है. डॉ. उम्मेद ने बताया कि आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारियां हो सकती है.
Indore News: चूहों के काटने के बाद मारे गए नवजात के परिजनों ने खोली अस्पताल की पोल, बताई ये सच्चाई
पुलिस के मुताबिक नव्या मलिक और ड्रग्स तस्करी में जुड़े उसके सहयोगियों के तार दूसरे राज्यों के लोगों से भी जुड़े हैं. ऐसे संदिग्ध लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है.
Tiger Attack: भोपाल में दो स्टूडेंट्स पर बाघ का हमला; आए गंभीर घाव, यहां हुआ था टाइगर से आमना-सामना