विज्ञापन

नगर निगम धमतरी: दिलचस्प हुआ चुनाव, कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं, बीजेपी को हो गया फायदा?

छत्तीसगढ़ में नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर सियासत गरम है. वहीं राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं. इस बीच धमतरी नगर निगम में सियासी दंगल बेहद दिलचस्प हो गया है. जानें क्या है वजह...

नगर निगम धमतरी: दिलचस्प हुआ चुनाव, कांग्रेस की ओर से कोई प्रत्याशी नहीं, बीजेपी को हो गया फायदा?

Dhamtari Municipal Corporation Election 2025: छत्तीसगढ़ में नगर निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर सियासत गरम है. वहीं राजनीतिक दल अपनी-अपनी रणनीति बनाने में व्यस्त हैं. इस बीच धमतरी नगर निगम में सियासी दंगल बेहद दिलचस्प हो गया है. दरअसल, यहां कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने के बाद पार्टी की ओर से कोई अधिकृत प्रत्याशी नहीं उतारा गया. ऐसे में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रामू रोहरा के लिए लड़ाई आसान नजर आने लगी है. 

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी विजय गोलछा पर आरोप था कि वे नगर निगम में ठेकेदारी करते हैं और इसे लेकर प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष तौर पर हित रखते हैं. इस वजह से उनका नामांकन रद्द कर दिया गया.

डमी प्रत्याशी का क्या हुआ? 

विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने के बाद एकमात्र डमी प्रत्याशी तिलक सोनकर को पार्टी रायपुर लेकर रवाना हुई थी लेकिन उन्हें बी फॉर्म नहीं दिया गया. लिहाजा महापौर के लिए कांग्रेस से कोई भी अधिकृत प्रत्याशी मैदान में नहीं है. 

जिले महापौर के लिए 8 प्रत्याशी मैदान में 

1.आशीष रात्रे,  बहुजन समाज पार्टी 

2.महेश कुमार रावटे, हमर राज पार्टी

3. महेश कुमार साहू, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी
4. आवेश हाशमी, निर्दलीय 
5. फिरोज खान, निर्दलीय 
6. गगन कुंभकार, निर्दलीय 
7. तिलक राज सोनकर, निर्दलीय 
8. रामू रोहरा, भाजपा 

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: साय सरकार से ही नाराज है ई-रिक्शा चलाकर BJP का प्रचार करने वाली महिला, ये है वजह

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close