
Crime in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के धमतरी (Dhamtari) जिले के रुद्री थाना क्षेत्र अंतर्गत रुद्री में स्थित रुद्रेश्वर महादेव मंदिर (Rudreshwar Mahadev Mandir) से एक ऐसी घटना सामने आई है, जहां एक शराबी पिता ने अपनी दो छोटी बच्चियों को मंदिर में छोड़ दिया. 6 साल और तीन साल की बच्चियों को सुबह मंदिर के पास छोड़कर पिता वहां से गायब हो गया. रात तक मंदिर में अपनी बच्चियों को लेने नहीं पहुंचा. इसके बाद रात के समय मंदिर के पुजारी ने बच्चियों को रोता हुआ देखा तो पूछताछ की. बच्चियों ने बताया कि पापा ने उन्हें बिठाकर आ रहा हूं कहेकर वहां से चले गये है.
पुलिस ने मामले में लिया एक्शन
पुजारी ने तत्काल मामले की सूचना रुद्री पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों बच्चियों को महिला एवं बाल विकास विभाग लाया गया. इसके बच्चियों को कांकेर के सखी सेंटर भेजा गया. यह बताया जा रहा है कि बच्चियां रुद्री की रहने वाली हैं, जिनके पिता रोजी का काम करते हैं. वे शराब पीने के आदि हैं. घर पर पिता के सिवा बच्चों का देखभाल करने के लिए कोई नहीं है.
ये भी पढ़ें :- वेंटिलेटर पर गौरेला का 'ऑक्सी जोन', बदहाली की मार झेल रहा 1200 हेक्टेयर में फैला पार्क
बच्चियों की मां ने की किसी और से शादी
शराबी युवक की पत्नी ने किसी और से शादी कर घर छोड़ दिया है. बच्चियों की देखभाल शराबी पिता ही करता आ रहा है. फिलहाल, कांकेर के सखी सेंटर में शराबी पिता को बुलाया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- ऐसे मारा गया खूंखार नक्सली हिड़मा का गुरु बसवराजू, समझिए 10 Points में मुठभेड़ की पूरी कहानी