विज्ञापन

CG News: ग्राहक बनकर शराब दुकान पहुंचे डिप्टी कलेक्टर, तो खुल गई आबकारी विभाग की पोल... प्रदेश आबकारी सचिव ने ऐसे लिया एक्शन

Excise Department Fraud: महासमुंद में शराब दुकान द्वारा ठगी का पर्दाफाश जिला कलेक्टर ने किया. जिसके बाद जिले के कुल चार शराब दुकानों पर छापा मारने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारी पहुंचे.

CG News: ग्राहक बनकर शराब दुकान पहुंचे डिप्टी कलेक्टर, तो खुल गई आबकारी विभाग की पोल... प्रदेश आबकारी सचिव ने ऐसे लिया एक्शन
आबकारी विभाग ने शराब दुकान पर मारा छापा

Mahasamud Raid: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के महासमुंद जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रदेश आबकारी सचिव (State Excise Secretary) आर संगीता खुद आबकारी विभाग (Excise Department) की चार टीमें भेजने के बाद अवैध शराब के लिए फेमस महासमुंद पहुंची. चार शराब दुकानों पर छापामार कार्रवाई की गई. उन्हीं में से एक शराब दुकान गाड़ाघाट तुमगांव की भी थी, जहां डिप्टी कलेक्टर (Deputy Collector) पी एल साहू ने खुद ग्राहक बनकर शराब खरीदी. दुकानदार ने उन्हें 220 रुपये की शराब 250 रुपये में बेची. डिप्टी आयुक्त ने मामले का पंचनामा तैयार कर आबकारी सचिव को प्रस्तुत किया. इसपर संज्ञान लेते हुए आबकारी सचिव आर संगीता ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के सभी आबकारी अधिकारियों की बैठक लेकर समीक्षा की.

इन घोटालों का हुआ खुलासा

समीक्षा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए आबकारी सचिव ने कहा, 'हमें शिकायतें मिल रही थी. उसके आधार पर छापामार कार्रवाई की गई. जांच में तय रेट से अधिक दाम पर शराब की बिक्री, ब्रांड का शराब उपभोक्ता को न मिलने और शराब दुकान कर्मचारियों के द्वारा यूनिफॉर्म न पहने की शिकायत सही पायी गयी. साथ ही, अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री में कमी और अवैध शराब बिक्री पर रोकथाम नहीं लगा पाने पर जिला आबकारी अधिकारी एम के जयसवाल का निलंबन प्रस्ताव और एक सहायक आबकारी अधिकारी का एक वेतन वृद्धि रोकने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया है.'

ये भी पढ़ें :- MP : 'गरबा पंडाल में गोमूत्र को प्रसादी रूप में पिलाएं' विवादों मे घिरे तो BJP नेता ने दी ये सफाई

शिकायत पर नहीं हो रही थी कार्रवाई

गौरतलब है कि महासमुंद जिले में अवैध शराब बिक्री, शराब दुकानों पर ओवर रेट और शराब में पानी मिलाने की शिकायत काफी दिनों से आबकारी विभाग को मिल रही थी. लेकिन, जिला का आबकारी विभाग कोई एक्शन नहीं ले रहा था. डिप्टी कलेक्टर की शिकायत पर प्रदेश आबकारी अधिकारियों ने एक्शन लिया और जिला आबकारी विभाग के अधिकारी को निलंबित भी कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :- पिता की मौत पर मुखाग्नि देने इसलिए नहीं पहुंचा कलयुगी बेटा... मजबूरन पत्नी को करना पड़ा अंतिम संस्कार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Bilaspur News: बुजुर्गों का सहारा बनने के बजाय लालच में फंसा भांजा, करोड़ों की संपत्ति हड़प कर मामा-मामी के साथ की ऐसी हरकत
CG News: ग्राहक बनकर शराब दुकान पहुंचे डिप्टी कलेक्टर, तो खुल गई आबकारी विभाग की पोल... प्रदेश आबकारी सचिव ने ऐसे लिया एक्शन
Bilaspur Highcourt EX CM Bhupesh Baghel close aide KK Srivastava accused cheating crores rupees smart city projects 
Next Article
CG : पूर्व CM भूपेश के करीबी ने की करोड़ों की धोखाधड़ी! हाईकोर्ट ने सुनवाई में कही ये बात 
Close