छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मंच टूटने का सिलसिला जारी है. इस बीच डिप्टी सीएम अरुण साव (Arun Sao) सोमवार, 25 दिसंबर शाम मंच टूटने से गिर पड़े. बताया जा रहा है कि स्वागत कार्यक्रम के दौरान क्षमता से अधिक लोग मंच पर चढ़ गए. जिसके चलते मंच टूट गया और उप मुख्यमंत्री अरूण साव सहित कई नेता गिर पड़े. इस घटना से कई कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें भी आयी है.
#CGNews: बिलासपुर के लोरमी में आयोजित उप मुख्यमंत्री जी के स्वागत कार्यक्रम में मंच सहित धरासायी हो कर गिर पड़े उप मुख्यमंत्री अरुण साव और कार्यकर्ता. pic.twitter.com/SJ7uCsN1wR
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 26, 2023
वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वागत के दौरान जैसे ही मंच पर डिप्टी सीएम अरुण साव को माला पहनाया गया वैसे ही उपमुख्यमंत्री सहित तमाम नेता मंच से नीचे गिर पड़े.
स्वागत कार्यक्रम के दौरान टूटे डिप्टी सीएम अरुण साव का मंच, नीचे गिरे
दरअसल, धान का बकाया बोनस वितरण के लिए स्थानीय स्तर पर लोरमी में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इसमें स्थानीय विधायक और डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे थे. डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार लोरमी पहुंचे साव का जगह-जगह स्वागत किया जा रहा था. वहीं पुराना बस स्टैंड के पास हो रहे कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम अरुण साव पहुंचे थे, जहां स्वागत के दौरान उपमुख्यमंत्री साव तमाम नेता सहित मंच से नीचे गिर गए. बता दें कि इससे दो दिन पहले कोरबा में स्वागत कार्यक्रम के दौरान मंच टूटने से मंत्री लखनलाल देवांगन गिर पड़े थे.
ये भी पढ़े: Korba News: भाषण दे रहे मंत्री का अचानक टूटा मंच, औंधेमुंह गिर पड़े माननीय समेत तमाम नेता, देखें Video