
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय में बीजेपी के नेता जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम और आरएसएस के कार्यकर्ता संतोष महापात्र के बेटे के बीच विवाद हुआ. रेलवे फाटक के पास हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि बीजेपी नेता अरविंद के समर्थक संतोष के घर पर पहुंच गए. यहां जमकर हंगामा किया. मामला इतना बढ़ गया कि संभालने के लिए पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी.
हालांकि इस पूरे मामले पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा कि मैं बाढ़ पीड़ितों की मदद करने के लिए गया था. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन जब पता चला तो मैं मौके पर पहुंचा. जो कुछ हुआ होगा वो नहीं होना चाहिए था.
रेलवे फाटक के पास भाजपा नेता और संघ कार्यकर्ता संतोष महापात्र के बेटे के बीच वाहनों की पासिंग के दौरान विवाद हो गया. यह मामला रविवार दोपहर का है. यहां लोगों ने दोनों पक्ष को समझा बुझाकर मामले को निपटा दिया. इसके बाद देर शाम भाजपा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविन्द कुंजाम के समर्थकों ने जम कर उपद्रव किया. बताया जा रहा है कि 50 से अधिक लोग आए और सीधा संतोष महापात्र के घर पहुंचे.
इन लोगों ने घर का मुख्य द्वार तोड़ दिया और खूब गाली गलौज की. थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. थाना संतोष महापात्र के घर से महज 200 मीटर ही दूर स्थित है.
इस उपद्रव को संभालने में पुलिस के भी पसीने छूट गए. यह विवाद शहर में चर्चा का विषय बना रहा है. हालांकि इस मामले को पुलिस ने स्वत: संज्ञान नहीं लिया. प्रकरण में कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई.इतना ही नहीं दोनों ओर से किसी ने थाना पुलिस को आवेदन नहीं दिया.
इसलिए उपजा था विवाद
भाजपा जिला पंचायत उपाध्यक्ष अरविंद कुंजाम और आरएसएस कार्यकर्ता संतोष महापात्र के पुत्र आशु के बीच रेलवे फाटक दंतेवाड़ा में ओवरटेक स्पीड को लेकर जमकर तीखी बहस हुई. इस बहस का भी वीडियो वायरल हुआ.इसी वायरल वीडियो को देखकर बीजेपी नेता अरविंद के समर्थक देर शाम को दंतेवाड़ा पहुंच गए और हंगामा किया.
ये भी पढ़ें कलेक्टर ने बंद कराया गेट, 10 बजे के बाद पहुंचे अधिकारी और कर्मचारी रह गए कार्यालय के बाहर